यूपीएससी में प्रीलिम्स और मेन्स पास करने के बाद तीसरा पड़ाव इंटरव्यू का होता है. इस बार कोरोना काल होने के चलते यूपीएससी के कुछ इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए थे. अब यूपीएससी ने उन सभी अभ्यर्थियों को कई सुविधाएं दी हैं जो इंटरव्यू में शामिल हो रहे हैं. आइए जानें इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी.
UPSC ने अपने बयान में कहा है कि लॉकडाउन के चलते क्योंकि रेल सेवा पूरी तरह चालू नहीं है, इसलिए आयोग ने एकबारगी उपाय के तौर पर पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए दिल्ली आने वाले कैंडिडेट्स को आने-जाने का मुआवजा देने का फैसला किया है.
इसके अलावा आयोग ने राज्य सरकारों से आग्रह किया है कि कैंडिडेट्स को प्रतिबंधित
क्षेत्रों में आने-जाने के लिए ई-समन लेटर जारी करें ताकि उन्हें टेस्ट के
लिए आने में कोई परेशानी न हो. ई समन के जरिये अभ्यर्थी आसानी से एक राज्य से दूसरे राज्य में जा सकते हैं.
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण रुके हुए इंटरव्यू अब आयोजित कराये जा रहे हैं. इसलिए आयोग ने यूपीएससी (मेंस) 2019 क्वॉलिफाई कर चुके बचे हुए 624 कैंडिडेट्स के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट/इंटरव्यू के आयोजन का फैसला किया है. इंटरव्यू 20 से 30 जुलाई तक होंगे.
अभी भी जब पूरे देश में कोरोना के संक्रमण का खतरा जस का तस मंडरा रहा है. ऐसे में यूपीएससी ने सुरक्षा के मद्देनजर भी कई इंतजाम किए हैं. इसके लिए जैसे ही कैंडिडेट्स नई दिल्ली स्थित आयोग के कार्यालय पहुंचेंगे, उन्हें यहां एक 'शील्ड किट' दी जाएगी. इस किट में एक फेस मास्क, फेस शील्ड, सैनिटाइजर की एक बोतल और दस्ताने होंगे.
बता दें कि यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट से उम्मीदवार
अपने रोल नंबर के अनुसार अपने यूपीएससी सिविल सर्विस इंटरव्यू सेशन की
जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगे
लॉकडाउन के कारण ये इंटरव्यू स्थगित किए गए थे.
इसके अलावा यूपीएससी ने साल 2021 के लिए भी शेड्यूल जारी कर दिया है. यूनियन पब्लिक
सर्विस कमीशन (UPSC) की सिविल सर्विस प्रीलिम्स की परीक्षा की तारीख की
घोषणा कर दी गई है. परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर को किया जाएगा. मुख्य
परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2021 को किया जाएगा.जो
उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट
upsc.gov.in पर पूरी जानकारी ले सकते हैं. UPSC NDA / NA I परीक्षा 2020
जो अब स्थगित कर दी गई थी, अब 6 सितंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी.
बता दें कि यूपीएससी हर साल सिविल सर्विसेज एग्जाम का आयोजन कराता है. ये देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है. इसके जरिये भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में भर्ती होती है. इसमें तीन चरण में परीक्षा होती है, पहला प्रीलिम्स, फिर मेन्स और सबसे बाद में इंटरव्यू.