scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

क्या है NIRF रैंकिंग, देश की ये यूनिवर्सिटी-कॉलेज जिसमें हैं टॉप पर

क्या है NIRF रैंकिंग, देश की ये यूनिवर्सिटी-कॉलेज जिसमें हैं टॉप पर
  • 1/8
NIRF Ranking 2020: भारतीय शिक्षण संस्थानों को उनकी गुणवत्ता के आधार पर मापने वाले नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2020 की घोषणा गुरुवार को की गई. आइए जानें- क्या है एनआईआरएफ रैंकिंग. देश के किन संस्थानों को किस आधार पर इसमें मिलती है रैंक. इसकी शुरुआत कब और क्यों हुई.
क्या है NIRF रैंकिंग, देश की ये यूनिवर्सिटी-कॉलेज जिसमें हैं टॉप पर
  • 2/8
बता दें कि 29 सितंबर 2015 को तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने एनआईआरएफ रैंकिंग की शुरुआत की. 4 अप्रैल 2016 को इसने अपने रिसर्च के बाद कॉलेजों की पहली लिस्ट जारी की थी. तब से हर साल HRD मंत्रालय ये रैंकिंग जारी करता है. हर क्षेत्र के भारतीय शैक्षणिक संस्थानों को विभिन्न मानकों पर उनकी उत्कृष्टता के आधार पर नेशनल रैंक दी जाती है.

क्या है NIRF रैंकिंग, देश की ये यूनिवर्सिटी-कॉलेज जिसमें हैं टॉप पर
  • 3/8
इसमें टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सेस, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिसेस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीज एंड इन्क्लूसिविटी और परसेप्शन के आधार पर संस्थानों को अंक दिए जाते हैं. कॉलेज और विश्वविद्यालयों की रैंकिंग तैयार करते हुए एन आई आर एफ संस्थानों की अवधारणा, अनुसंधान एवं व्यावसायिक प्रक्रियाएं, अवर स्नातक परिणाम, पहुंच एवं समावेशिता, शिक्षण-अधिगम संसाधन को देखता है जिसके बाद उसे सूची में ऊपर या नीचे रखा जाता है.आइए जानते हैं इस साल NIRF रैंकिंग में कौन रहे टॉप संस्थान.
Advertisement
क्या है NIRF रैंकिंग, देश की ये यूनिवर्सिटी-कॉलेज जिसमें हैं टॉप पर
  • 4/8
बता दें‍ कि इस साल इस साल के लिए जारी NIRF इंडिया रैंकिंग में ओवरऑल कैटेगरी में IIT मद्रास का पहला, IISC बेंगलुरु को दूसरा और IIT दिल्ली को तीसरा स्थान मिला है. इसके अलावा इस साल भी मेडिकल कॉलेज में एम्स और सेंट्रल यूनिवर्सिटी में जेएनयू टॉप पर हैं.
क्या है NIRF रैंकिंग, देश की ये यूनिवर्सिटी-कॉलेज जिसमें हैं टॉप पर
  • 5/8

एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 के टॉप 3 संस्थान (NIRF Ranking List 2020 Categorywise)

ओवरऑल कैटेगरी: 1-आईआईटी मद्रास, 2-आईआईएससी बेंगलूरू और 3-आईआईटी दिल्ली

डेंटल कैटेगरी: 1-मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस, दिल्ली, 2-मनिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस, उडुपी और 3-डॉ. डी. वाई. पाटिल डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, पुणे

क्या है NIRF रैंकिंग, देश की ये यूनिवर्सिटी-कॉलेज जिसमें हैं टॉप पर
  • 6/8

यूनिवर्सिटी कैटेगरी: 1-आईआईएससी बेंगलूरू, 2-जेएनयू दिल्ली और 3-बीएचयू

इंजीनियरिंग कैटेगरी: 1-आईआईटी मद्रास, 2-आईआईटी दिल्ली और 3-आईआईटी मुंबई

मैनेजमेंट कैटेगरी: 1-आईआईएम अहमदाबाद, 2-आईआईएम बेंगलोर और 3-आईआईएम कलकत्ता

फार्मेसी कैटेगरी: 1-जामिया हमदर्द नई दिल्ली, 2-पंजाब यूनिवर्सिटी और 3-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मास्यूटिकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च हैदराबाद


क्या है NIRF रैंकिंग, देश की ये यूनिवर्सिटी-कॉलेज जिसमें हैं टॉप पर
  • 7/8

कॉलेज कैटेगरी: 1-मिरांडा हाउस दिल्ली, 2-लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन, दिल्ली और 3-हिंदू कॉलेज दिल्ली

मेडिकल कैटेगरी: 1-एम्स दिल्ली, 2-पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ और 3-क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर

लॉ कैटेगरी: 1-एनएलएसआईयू बेंगलूरू, 2-एनएलयू दिल्ली और 3-एनएलयू हैदराबाद

आर्किटेक्चर कैटेगरी: 1-आईआईटी खड़गपुर, 2-आईआईटी रुड़की और 3-एनआईटी कालीकट


फोटो: IISc बंगलुरु ने यूनिवर्सिटी कैटेगरी में रहा नंबर वन  

क्या है NIRF रैंकिंग, देश की ये यूनिवर्सिटी-कॉलेज जिसमें हैं टॉप पर
  • 8/8
एनआईआरफ द्वारा तैयार देश भर के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक जारी किया. इस बार आईआईटी दिल्ली फिर से दूसरे स्थान पर रहा है. वहीं जामिया मिलिया ने टॉप 10 में जगह बनाई है.


फोटो: आईआईटी दिल्ली
Advertisement
Advertisement