WHO ने इस वायरस को नहीं किया था महामारी घोषित
साल 2003 में पहचाने गए सार्स कोरोनवायरस, सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिन्ड्रोम (सार्स, SARS coronavirus) को WHO द्वारा 26 देशों को प्रभावित करने के बावजूद महामारी घोषित नहीं किया गया था. इस वायरस से चीन, हांगकांग, ताइवान, सिंगापुर और कनाडा जैसे देश प्रभावित हुए थे. आपको बता दें, सार्स की वजह से जहां 774 मौतें हुई थीं. वहीं 8,098 लोग इससे संक्रमित हो गए थे.