scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

करोड़ों के मालिक हैं आदित्य, अब 'पापा' की कैबिनेट में बने मंत्री

करोड़ों के मालिक हैं आदित्य, अब 'पापा' की कैबिनेट में बने मंत्री
  • 1/12
ठाकरे खानदान के पिता-पुत्र दोनों ही महाराष्ट्र सरकार में मजबूत स्तंभ बन गए हैं. महाराष्ट्र में आज उद्धव सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के खाते से कुल 36 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. एनसीपी के अजित पवार एक बार फिर राज्य के उपमुख्यमंत्री बने, पहली बार आदित्य ठाकरे ने भी कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी संभाली. जानें- कौन हैं आदित्य ठाकरे.

Image: PTI
करोड़ों के मालिक हैं आदित्य, अब 'पापा' की कैबिनेट में बने मंत्री
  • 2/12
इतिहास की पढ़ाई करने वाले आदित्य कविता लिखने, वाद विवाद से लेकर कई और क्षेत्रों में निपुण हैं. उन्होंने मुंबई की वर्ली सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी.
करोड़ों के मालिक हैं आदित्य, अब 'पापा' की कैबिनेट में बने मंत्री
  • 3/12
पार्टी के एक सूत्र के अनुसार युवा सेना चीफ में एक बेहतर नेता के सभी गुण हैं. वो किसी भी डिबेट को अच्छी तरह संभाल सकते हैं. 13 जून 1990 को जन्मे आदित्य ने  29 साल की उम्र तक सैकड़ों कविताएं लिखी हैं. वो शिवसेना दल के प्रमुख उद्धव ठाकरे और रश्मि ठाकरे के बेटे हैं.

Image Credit: AdityaThackeray_Official
Advertisement
करोड़ों के मालिक हैं आदित्य, अब 'पापा' की कैबिनेट में बने मंत्री
  • 4/12
यहां से की है पढ़ाई

आदित्य ठाकरे ने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा लेने के बाद सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई से हिस्ट्री विषय से स्नातक की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने केसी लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की.

Image Credit: AdityaThackeray_Official
करोड़ों के मालिक हैं आदित्य, अब 'पापा' की कैबिनेट में बने मंत्री
  • 5/12
गीत और कविताएं लिखने का है शौक

राजनीति और समाजसेवा की व्यस्त लाइफस्टाइल में भी आदित्य को बचपन से कविताएं लिखने का शौक रहा है. उनके दिमाग में जब भी कोई कविता आती है वो तुरंत उसे अपने मोबाइल पर लिख लेते हैं. इसके अलावा उन्होंने कई गीत भी लिखे हैं. उनकी कविताओं की किताब my thoughts in white and black साल 2007 में प्रकाशित हो चुकी है.

Image Credit: AdityaThackeray_Official
करोड़ों के मालिक हैं आदित्य, अब 'पापा' की कैबिनेट में बने मंत्री
  • 6/12
खेल में भी है रुचि

उनके गीतों का एलबम उम्मीद भी लांच हो चुका है. एलबम में उनके इन गीतों को कैलाश खेर, सुरेश वाडेकर, शंकर महादेवन और सुनिधि चौहान जैसे दिग्गज गायकों ने गाया है. बता दें कि आदित्य की खेलों में भी गहरी रुचि है. वर्तमान में वो Mumbai District Football Association (MDFA) के चेयरमैन भी हैं.

Image Credit: Reuters
करोड़ों के मालिक हैं आदित्य, अब 'पापा' की कैबिनेट में बने मंत्री
  • 7/12
फोटोग्राफी का है शौक

आदित्य को फोटोग्राफी का बहुत शौक है. वो कुछ अलग हटकर फोटो खींचने का शौक रखते हैं, वहीं उनके पिता को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी का शौक रहा है. कहा जाता है कि आदित्य ने भी कई अच्छे फोटो खींचे हैं.
करोड़ों के मालिक हैं आदित्य, अब 'पापा' की कैबिनेट में बने मंत्री
  • 8/12
ये है चल संपत्ति

आदित्य ठाकरे ने हलफनामे में जानकारी दी है कि उनके हाथ में 30000 हजार रुपये कैश है. जबकि 10 करोड़ 36 लाख 15 हजार 218 रुपये बैंक में जमा हैं. आदित्य का निवेश करीब साढ़े 20 लाख का है, जबकि उनके पास एक BMW कार है जिसकी कीमत साढ़े 6 लाख बताई गई है.
करोड़ों के मालिक हैं आदित्य, अब 'पापा' की कैबिनेट में बने मंत्री
  • 9/12
इसके अलावा आदित्य के पास 64 लाख 64 हजार की ज्वैलरी है. वहीं, 10 लाख 22 हजार की अन्य संपत्ति है. इस तरह आदित्य के पास कुल 11 करोड़ 38 लाख 5 हजार 258 रुपये की चल संपत्ति है.
Advertisement
करोड़ों के मालिक हैं आदित्य, अब 'पापा' की कैबिनेट में बने मंत्री
  • 10/12
न लोन, न कोई आपराधिक केस

वहीं, अचल संपत्ति की बात की जाए तो उनके पास कुल 4 करोड़ 67 लाख 6 हजार 914 रुपये की संपत्ति है. आदित्य ठाकरे ने अपने हलफनामे में जो जानकारी दी है उसमें बताया गया है कि न ही उनके ऊपर कोई लोन है और न ही कोई आपराधिक केस उनके खिलाफ है.
करोड़ों के मालिक हैं आदित्य, अब 'पापा' की कैबिनेट में बने मंत्री
  • 11/12
आदित्य ठाकरे ने नामांकन से पहले मुंबई में बड़ा रोड शो किया था जिसमें बड़ी तादाद में लोग जुटे. आदित्य में महाराष्ट्र की जनता ने भविष्य की संभावनाएं देखते हुए उन्हें भारी मतों से जिताया था.
करोड़ों के मालिक हैं आदित्य, अब 'पापा' की कैबिनेट में बने मंत्री
  • 12/12
रोड शो के दौरान आदित्य ने आजतक से कहा कि जनता का प्यार देखर बेहद खुशी हो रही है और जनता हमारी सबसे बड़ी ताकत है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फोन पर उन्हें आशीर्वाद दिया है.
Advertisement
Advertisement