दुनिया के सबसे रईस लोगों में शामिल बिल गेट्स (Bill Gates) की बेटी जेनिफर गेट्स (Jennifer Gates) ने अपने ब्वॉयफ्रेंड नायेल नसाल (Nayel Nassar) से सगाई कर ली है. वह बिल गेट्स की सबसे बड़ी बेटी हैं. आइए जानते हैं कौन हैं बिल गेट्स का होने वाले दामाद और कितनी पढ़ी लिखी है उनकी बेटी.
(फोटो- जेनिफर अपने पिता बिल गेट्स के साथ)