scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

कौन हैं बुर्के में शाहीन बाग पहुंची गुंजा, जिन्हें मोदी करते हैं फॉलो

कौन हैं बुर्के में शाहीन बाग पहुंची गुंजा कपूर, जिन्हें मोदी भी करते हैं फॉलो
  • 1/8
बुधवार को शाहीन बाग में बुर्के में मिली हिंदू महिला को लेकर सोशल मीडिया में जोर-शोर से चर्चा हो रही है. इस बीच एक नाम जिन पर बुर्के में कैमरा लगाकर शाहीन बाग जाने का आरोप लग रहा है, वो हैं गुंजा कपूर. यू-ट्यूब पर अपना चैनल चलाने वाली गुंजा कपूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्व‍िटर पर फॉलो करते हैं. आइए जानें कौन हैं गुंजा कपूर, जिनके नाम पर हो रही इतनी चर्चा.

PHOTO CREDIT: Facebook

कौन हैं बुर्के में शाहीन बाग पहुंची गुंजा कपूर, जिन्हें मोदी भी करते हैं फॉलो
  • 2/8
बता दें कि गुंजा कपूर राइट नैरेटिव नाम से एक यू-ट्यूब चैनल चलाती हैं. अपने इस चैनल पर उन्होंने कल शाहीन बाग पर एक वीडियो भी चलाया था, जिसमें उन्होंने शाहीन बाग प्रोटेस्ट में आने वाली एक महिला के बच्चे की मौत पर पूरा वीडियो बनाया था.


PHOTO CREDIT: Facebook
कौन हैं बुर्के में शाहीन बाग पहुंची गुंजा कपूर, जिन्हें मोदी भी करते हैं फॉलो
  • 3/8
उन्होंने अपने वीडियो में शाहीन बाग प्रदर्शन के दौरान ठंड लगने से मासूम बच्चे की मौत को मां की लापरवाही बताया.उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

PHOTO CREDIT: Facebook
Advertisement
कौन हैं बुर्के में शाहीन बाग पहुंची गुंजा कपूर, जिन्हें मोदी भी करते हैं फॉलो
  • 4/8
गुंजा कपूर मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हैं. उन्होंने लखनऊ के ही ला मार्टिनियर स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. यू-ट्यूब में उनके चैनल के 5000 दोस्त हैं. वहीं ट्विटर पर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फॉलो करते हैं.

PHOTO CREDIT: Facebook
कौन हैं बुर्के में शाहीन बाग पहुंची गुंजा कपूर, जिन्हें मोदी भी करते हैं फॉलो
  • 5/8
ट्विटर पर गुंजा कपूर के 22 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं, वहीं फेसबुक पर भी उन्हें 2000 से अध‍िक लोग फॉलो करते हैं. गुंजा कपूर सोशल मीडिया में दक्ष‍िणपंथी विचारधारा रखने वाली यूजर के तौर पर पहचानी जाती हैं.

PHOTO CREDIT: Facebook
कौन हैं बुर्के में शाहीन बाग पहुंची गुंजा कपूर, जिन्हें मोदी भी करते हैं फॉलो
  • 6/8
बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर लंबे समय से धरना-प्रदर्शन चल रहा है. बुधवार को धरनास्थल पर  एक संदिग्ध महिला बुर्के में वीडियो बना रही थी तभी वहां महिलाओं ने उसे पकड़ लिया.

PHOTO CREDIT: Facebook
कौन हैं बुर्के में शाहीन बाग पहुंची गुंजा कपूर, जिन्हें मोदी भी करते हैं फॉलो
  • 7/8
दरअसल, बुर्का पहनी यह महिला बुधवार को प्रदर्शनकारी महिलाओं के बीच बैठकर उनसे कुछ सवाल कर रही थी. तभी प्रदर्शनकारी महिलाओं को उस पर शक हुआ और उसकी तलाशी ली गई. तलाशी में उसके पास से कैमरा निकला. बस इसी बात पर वहां हंगामा होने लगा. सोशल मीडिया व विभिन्न सोर्सेज के अनुसार महिला की पहचान गुंजा कपूर के तौर पर की जा रही है.

PHOTO CREDIT: Facebook
कौन हैं बुर्के में शाहीन बाग पहुंची गुंजा कपूर, जिन्हें मोदी भी करते हैं फॉलो
  • 8/8
सोशल मीडिया पर गुंजा कपूर ने अपने बारे में जो जानकारी दी है उसके अनुसार वो एक यू-ट्यूब चैनल में क्यूरेटर हैं. इसके अलावा वो एक विश्लेषक, लेख‍िका भी हैं. उन्हें उड़ि‍या और मराठी भाषा का भी ज्ञान है. फिलहाल सोशल मीडिया में उनके नाम को लेकर लगातार चर्चा हो रही है.

PHOTO CREDIT: Facebook
Advertisement
Advertisement