scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

कौन हैं क्षमा? जो अमेर‍िका में बनीं Black Lives Matter आंदोलन का चेहरा

कौन हैं क्षमा? जो अमेर‍िका में बनीं Black Lives Matter आंदोलन का चेहरा
  • 1/8
अमेरिका में जॉर्ज फ्लायड की हिरासत में मौत के बाद से पूरे देश में नस्लभेद के ख‍िलाफ आंदोलन तेज हो गए. इन्हीं आवाजों में Black Lives Matter नाम से शुरू हुए आंदोलन में भारत की बेटी क्षमा सावंत की आवाज भी गूंज रही है. वो आंदोलन के मुख्य चेहरों में से एक हैं. आइए जानें कौन हैं महाराष्ट्र की क्षमा सावंत और  किस तरह वो अमेरिका में नस्लभेद के खिलाफ आवाज उठा रही हैं.
कौन हैं क्षमा? जो अमेर‍िका में बनीं Black Lives Matter आंदोलन का चेहरा
  • 2/8
क्षमा सावंत का जन्म पुणे में साल 1973 में हुआ था. वो मुंबई में पलीं-बढ़ीं और बाद में मुंबई विश्वविद्यालय से 1994 में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की. सावंत शादी के बाद अमेरिका आ गईं और बाद में उन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग छोड़कर उत्तरी कैरोलीना स्टेट यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी डिग्री हासिल की. वह 2006 में सोशलिस्ट अल्टरनेट से जुड़ गईं और 2013 में काउंसिल वुमन बनीं.
कौन हैं क्षमा? जो अमेर‍िका में बनीं Black Lives Matter आंदोलन का चेहरा
  • 3/8
अमेरिका के सिएटल में ‘Black Lives matter’ आंदोलन में अग्रणी क्षमा सावंत हर मंच से अपनी बात रख रही हैं. अमेरिका में नस्लभेद को लेकर उनकी इस आवाज को पूरी दुनिया ने सुना है. वो प्रभावित क्षेत्र से स्थायी तौर पर सिएटेल के पुलिस अधिकारियों को बाहर रखने की मांग को लेकर मोर्चा कर रही हैं.
Advertisement
कौन हैं क्षमा? जो अमेर‍िका में बनीं Black Lives Matter आंदोलन का चेहरा
  • 4/8
फॉक्स न्यूज के अनुसार सिएटल सिटी काउंसिल वुमन क्षमा सावंत इस क्षेत्र में पुलिस को बाहर ही रखने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित कर रही हैं. बता दें कि मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में काले अमेरिकी व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से ही अमेरिका में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
कौन हैं क्षमा? जो अमेर‍िका में बनीं Black Lives Matter आंदोलन का चेहरा
  • 5/8
प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच कई सप्ताह से यहां गतिरोध जारी है. महाराष्ट्र के पुणे में जन्मी सावंत ने प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वह छह ब्लॉक वाले इस क्षेत्र में अपनी पकड़ को मजबूत बनाए रहे जिसे उन्होंने ' नो कॉप' यानी पुलिस वर्जित क्षेत्र घोषित कर रखा है.
कौन हैं क्षमा? जो अमेर‍िका में बनीं Black Lives Matter आंदोलन का चेहरा
  • 6/8
 उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे आंदोलन को पूर्वी प्रांत को पुलिस को वापस नहीं दिया जाना सुनिश्चित करना चाहिए और यह भी सुनिश्चित किए जाने की जरूरत है कि इसे स्थायी तौर पर समुदायिक नियंत्रण वाले क्षेत्र में बदल दिया जाए. मेरा कार्यालय पूर्वी प्रांत को रेस्टोरेटिव जस्टिस (एक ऐसी प्रणाली जिसमें अपराध करने वाले को पीड़ित और समुदाय के साथ बातचीत करके उसमें सुधार लाने के रास्ते तलाशे जाते हैं) का सामुदायिक केंद्र बनाने के लिए विधेयक ला रहा है.'

कौन हैं क्षमा? जो अमेर‍िका में बनीं Black Lives Matter आंदोलन का चेहरा
  • 7/8
मंगलवार को उन्होंने एक ऐसे प्रदर्शन में हिस्सा लिया जिसमें पुलिस को डिफंड (पुलिस के बजट में कटौती करके उस धन का इस्तेमाल शिक्षा, स्वास्थ्य, लोगों को आवास मुहैया कराने में किया जाए) करने की बात कही जा रही थी, इसमें सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों ने हिस्सा लिया.
कौन हैं क्षमा? जो अमेर‍िका में बनीं Black Lives Matter आंदोलन का चेहरा
  • 8/8
उन्होंने इस दौरान प्रदर्शनकारियों को सिटी हॉल में प्रवेश की अनुमति दी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मेयर जैनी डर्कन के इस्तीफे की भी मांग की. क्षमा सावंत को ब्लैक अमेरिकी सहित विभ‍िन्न अन्य समुदायों का सहयोग मिल रहा है.
Advertisement
Advertisement