वहीं विदेशी किट से खर्च की बात करें तो इस टेस्ट का खर्च 45 सौ रुपये आता है. माइलैब डिस्कवरी सॉल्युशंस फिलहाल रोजाना 15 हजार टेस्ट किट के उत्पादन की क्षमता रखती है, जबकि क्षमता बढ़ाने पर उत्पादन प्रतिदिन 25 हजार टेस्ट किट तक जा सकता है.
Image Credit: all from Facebook