रविवार शाम सोशल मीडिया पर न्यूज एजेंसी ANI पर एक वीडियो आने के बाद प्रिया वर्मा ट्रेंड कर रही थीं. सोशल मीडिया में उनकी बर्खास्तगी को लेकर भी हैशटैग ट्रेंड कर रहा था. वो वीडियो में बीजेपी के एक प्रदर्शनकारी को एक महिला थप्पड़ मार रही है. ये महिला मध्य प्रदेश के राजगढ़ की डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा थीं, जानें- असल कौन हैं प्रिया वर्मा, कहां से की है पढ़ाई.
महज 21 साल की उम्र में डिप्टी कलेक्टर बनने वाली प्रिया वर्मा इंदौर के छोटे से गांव मांगलिया की रहने वाली हैं. उनके पिता का नाम महेश किरण है.
प्रिया वर्मा ने साल 2014 में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षा पास की थी. सबसे पहले उनकी नियुक्ति भैरवगढ़ जेल में जेलर के तौर पर हुई थी. यहां उन्होंने छह माह काम किया.
साल 2015 में उनकी पोस्टिंग हुई. मेहनत और लगन के कारण उनका नाम साल 2016 में डिप्टी कलेक्टर वेटिंग में आया था. फिर साल 2017 में उन्होंने प्रदेश में चौथी रैंक हासिल की. यहां से उन्हें डिप्टी कलेक्टर का पद मिला.
प्रिया आईएएस बनना बनना चाहती हैं, जिसके लिए वो तैयारी कर रही हैं. प्रिया वर्मा के माता पिता चाहते थे कि बेटी सिविल सेवा में जाए.
प्रिया अपने पैतृक गांव के आसपास के इलाके जैसे देपालपुर, बेटमा में विभिन्न संस्थानों के माध्यम से तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को करियर और तैयारी के लिए सलाह भी देती हैं.
प्रिया वर्मा साल 2017 की पीएससी परीक्षा की टॉपर हैं, वो अपने इलाके में पॉलीथिन बैन और अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाने को लेकर भी चर्चा में आ चुकी हैं.
ये था पूरा मामला
बता दें कि मध्यप्रदेश के राजगढ़ में धारा 144 लागू है, इसके बावजूद बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता बरौरा कस्बे में नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में रैली निकाल रहे थे, वहीं ये घटना हुई.
इस वायरल वीडियो के आने के बाद बीजेपी ने काफी रोष जताया. मध्य प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्विटर में कड़ी प्रतिक्रिया दी है.