ऐसे टीम करती है काम
स्नेहा मोहनदास ने बताया जिन लोगों की खाने की जरूरत होती हैं उनके पास मैं वॉलंटियर को भेजती हूं. इसी के साथ हमने हंगर स्पॉट की पहचान की हुई है. जहां रेगुलर तौर पर खाना भेजा जाता है. उन्होंने बताया वॉलंटियर दिन- रात इसके लिए मेहनत करते हैं.
बता दें, इस मुहिम के तहत उन्होंने मिलकर खाना बनाने, कुकिंग मैराथन, स्तनपान जागरुकता जैसी गतिविधियों की शुरुआत की है. वह लोगों से कहती है कि जरूरतमंद व्यक्ति के लिए भोजन बनाए और उन्हें खिलाएं ताकि भारत में भूखमरी की स्थिति पर हम सब मिलकर काबू पा सके.
(सभी तस्वीरें फेसबुक से ली गई है)