scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

जानें- क्यों रेलवे बोर्ड पर लिखा होता है 'समुद्र तल से ऊंचाई', ये है वजह

जानें- क्यों रेलवे बोर्ड पर लिखा होता है 'समुद्र तल से ऊंचाई', ये है वजह
  • 1/6
प्रतियोगी परीक्षा में कुछ ऐसे प्रश्न पूछ लिए जाते हैं जिनके पढ़कर लगता है इसके बारे में कहीं सुना है, लेकिन जवाब ठीक से याद नहीं आ रहा है. ऐसा ही एक प्रश्न है रेलवे बोर्ड पर 'समुद्र तल से ऊंचाई' क्यों लिखा जाता है? आइए जानते हैं इसके बारे में.

जानें- क्यों रेलवे बोर्ड पर लिखा होता है 'समुद्र तल से ऊंचाई', ये है वजह
  • 2/6
आपको बता दें, बोर्ड पर 'समुद्र तल से ऊंचाई' लिखना 'मापने' के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
जानें- क्यों रेलवे बोर्ड पर लिखा होता है 'समुद्र तल से ऊंचाई', ये है वजह
  • 3/6
वैज्ञानिकों के पृथ्वी को गोल माना है, उसी आधार पर वैज्ञानिकों को मापने के लिए ऐसे तल की जरूरत होती है. जो एक समान रहे.

Advertisement
जानें- क्यों रेलवे बोर्ड पर लिखा होता है 'समुद्र तल से ऊंचाई', ये है वजह
  • 4/6
ऐसे में समुद्र से बेहतर ऑप्शन कोई नहीं है. वैज्ञानिकों ने इसे बेहतर माना है.

जानें- क्यों रेलवे बोर्ड पर लिखा होता है 'समुद्र तल से ऊंचाई', ये है वजह
  • 5/6
'समुद्र तल से ऊंचाई' लिखने का फायदा ये है कि मान लीजिए अगर कोई ट्रेन 200 मीटर समुद्र तल की ऊंचाई से ट्रेन 300 मीटर समुद्र तल की ऊंचाई पर जा रही है. तो चालक इस बात का अंदाजा आसानी से लगा सकता है कि उसे ट्रेन की कितनी गति बढ़ानी है और कितनी नहीं.

जानें- क्यों रेलवे बोर्ड पर लिखा होता है 'समुद्र तल से ऊंचाई', ये है वजह
  • 6/6
वहीं ट्रेन के ऊपर लगे बिजली के तारों को एक सामान ऊंचाई देने में भी मदद मिलती है. ताकि  बिजली के तार ट्रेन के तारों से हर समय संपर्क में रहे. रेलवे भर्ती की परीक्षाओं में रेलवे के बारे में ऐसे ही कुछ सवाल पूछ लिए जाते हैं जिनके बारे में जानना जरूरी है.  वहीं हमारे-आस पास कई ऐसी चीजे लिखी होती है. जिसके बारे में हम नहीं जाते पर उनका गहरा मतलब होता है.



Advertisement
Advertisement