यूपीएससी परीक्षा 2017 में दूसरी रैंक हासिल करने वाली अनु कुमारी से जब पूछा गया कि महिला सशक्तिकरण क्या है तो इस पर उन्होंने बताया कि एक महिला का अपने दम पर अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना ही महिला सशक्तिकरण है. आपको बता दें, अनु ने अपने चार साल के बेटे से दूर रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की थी. जिसके बाद उन्हें जमाने से कई बातें सुनने को मिली, लेकिन सभी बातों को नजरअंदाज कर उन्होंने पूरे मन से यूपीएससी की तैयारी की. आइए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जानते हैं उनकी कहानी.