जब एक लड़की ने बदल दी किस्मत
मनोज ने बताया -'मैं जिस लड़की से प्यार करता था मैंने उससे कहा कि अगर तुम हां कर दो, मेरा साथ दो तो मैं दुनिया पलट सकता हूं. उसने मेरा साथ दिया.
इस तरह मोहब्बत में जीत के बाद मैंने जमकर पढ़ाई शुरू कर दी और चौथे अटेम्प्ट में आईपीएस बन गया. मेरी सफलता के पीछे मेरे प्यार का हाथ है'.