scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

लतीशा ने ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर दी थी UPSC परीक्षा, ये है कहानी

लतीशा ने ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर दी थी UPSC परीक्षा, ये है कहानी
  • 1/10
एक महिला में इतनी ताकत होती है कि वह कुछ भी कर सकती है. विश्व महिला दिवस पर हम आपको एक ऐसी ही लड़की की कहानी बताने जा रहे हैं जो ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ UPSC की परीक्षा देने पहुंची थी. आइए जानते हैं उस लड़की के बारे में.
लतीशा ने ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर दी थी UPSC परीक्षा, ये है कहानी
  • 2/10
इस लड़की का नाम लतीशा अंसारी है. वह उस समय चर्चा में आई थी, जब यूपीएससी की परीक्षा ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ  दी थी.
लतीशा ने ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर दी थी UPSC परीक्षा, ये है कहानी
  • 3/10
दरअसल लतीशा जन्म के बाद से ‘टाइप 2 ओस्टियोजेनेसिस इम्परफेक्टा’ (अस्थियों का रोग) से ग्रसित हैं. साथ ही, वह सांस लेने में परेशानी का भी सामना कर रही है.
Advertisement
लतीशा ने ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर दी थी UPSC परीक्षा, ये है कहानी
  • 4/10
लतीशा ने साल 2019 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी. वह करीब तीन साल से यूपीएससी की इस प्रतिष्ठित परीक्षा की तैयारी कर रही  थी. 
लतीशा ने ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर दी थी UPSC परीक्षा, ये है कहानी
  • 5/10
परीक्षा केंद्र में वह व्हीलचेयर पर एक ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ बैठी थी. जैसे ही प्रशासन को मालूम चला था, उन्हें सांस लेने में दिक्कत है तो तुरंत परीक्षा केंद्र में 'ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर' उपलब्ध कराया गया था.
लतीशा ने ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर दी थी UPSC परीक्षा, ये है कहानी
  • 6/10
हौसले को सलाम करती है दुनिया

केरल की कोट्टायम की रहने वाली लतीशा अंसारी की उम्र 25 साल है,  जब भी कोई उनके बारे में सुनता है तो हौसले का सलाम करता है. हड्डियों की गंभीर बीमारी और सांस लेने में परेशानी लतीशा की हिम्मत को हिला नहीं सकी.


लतीशा ने ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर दी थी UPSC परीक्षा, ये है कहानी
  • 7/10
लतीशा शुरू से ही बहुत ही बहादुर लड़की है. अपने करियर के आगे उन्होंने कभी अपनी बीमारी को नहीं आने दिया.
लतीशा ने ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर दी थी UPSC परीक्षा, ये है कहानी
  • 8/10
वह खुद को और लोगों से अलग नहीं समझती है. यहीं नहीं लतीशा का परिवार भी उन्हें काफी सपोर्ट करता है.
लतीशा ने ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर दी थी UPSC परीक्षा, ये है कहानी
  • 9/10
परीक्षा देने के बाद उन्होंने बताया था, 'यूपीएससी परीक्षा का ये मेरा पहला प्रयास है. मेरे परिवार ने मुझे इसके लिए काफी मोटिवेट किया है.'
Advertisement
लतीशा ने ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर दी थी UPSC परीक्षा, ये है कहानी
  • 10/10
वह परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर भी जाती थी और खुद से  पढ़ाई भी करती थी. उनके माता- पिता का कहना है लतीशा के संघर्ष को देखकर अन्य बच्चे भी मोटिवेट होते हैं. बता दें, लतीशा को संगीत का काफी शौक है. वह काफी अच्छा पियानो बजाती  है.


(सभी तस्वीरें फेसबुक से ली गई है)
Advertisement
Advertisement