ये देश के लिए गौरव की बात है कि IBM जैसी नामी कंपनी में भारतीय मूल के अरविंद कृष्णा को CEO पद की जिम्मेदारी दी है. अरविंद वर्तमान में आईबीएम में एक एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें जनवरी में CEO के तौर पर नामित किया गया था. छह अप्रैल से वो कंपनी में सीईओ पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.