साल 2019 में देश के केंद्रीय विश्वविद्यालय जेएनयू, बीएचयू, डीयू, एएमयू, जामिया से लेकर सभी यूनिवर्सिटी कैंपस में विरोध की आग भड़की. साल के आखिरी महीनों में देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में छात्र किसी न किसी मुद्दे को लेकर सड़कों पर आए. चाहे जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में फीस वृद्धि और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में मुस्लिम प्रोफेसर का मामला हो, पूरे देश में इनकी चर्चा हुई. कैब आने और नागरिकता संशोधन कानून बनने तक देश की सभी यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन की मानो झड़ी लग गई. आइए जानें- विश्वविद्यालयों से इस साल कौन से मुद्दे सशक्त तरीके से उठाए गए, जिनमें सरकार या प्रशासन को भी उनकी सुननी पड़ी.
फोटो: जामिया के बाहर 15 दिसंबर को हुए प्रदर्शन की तस्वीर
Image credit: Pankaj Nangia