यूपी बोर्ड में सख्ती बढ़ाने का श्रेय भी योगी आदित्यनाथ पर जाता है. नकल न होने के कारण लाखों छात्रों ने
परीक्षा बीच में छोड़ दी थी, लेकिन यूपी सरकार को 'चीटिंग फ्री' परीक्षा आयोजित
करने में पूरी तरह से सफलता मिली. योगी सरकार मंच से खुद इसका जिक्र कर चुके हैं.