हिदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार वह कालिंदीपुरम,
प्रयागराज के रहने वाले हैं. जब वह 26 साल के थे, तो
उन्होंने यूट्यूब के प्रतिष्ठित 'गोल्ड प्ले बटन' को हासिल कर
लिया था. उस समय उनके सब्सक्राइबर 10 लाख से अधिक
थे. धीरे- धीरे वह छात्रों के बीच पॉपुलर होने लगे, छात्रों की
मांग पर उन्होंने एक वेबसाइट भी शुरू की है, जिसके माध्यम
से वह टीनएजर और युवाओं के लिए नोट्स, किताबें और
होस्ट क्विज़ उपलब्ध कराते हैं वो भी मुफ्त में.