scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

पाकिस्तानी भी इस भारतीय टीचर के मुरीद, लेते हैं फ्री कोचिंग

पाकिस्तानी भी इस भारतीय टीचर के मुरीद, लेते हैं फ्री कोचिंग
  • 1/10
आज ऐसा समय है जहां कोचिंग के नाम पर छात्रों से हजारों-लाखों रुपये लिए जाते हैं. कई छात्र ऐसे हैं जो कुछ बड़ा बनने का सपना तो देखते हैं, लेकिन उनका सपना कोचिंग सेंटर्स की मोटी फीस के आगे दम तोड़ देता है. वहीं हम आज एक ऐसे टीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जो फ्री में कोचिंग देकर छात्रों के सपनों को पंख दे रहे हैं. आइए जानते हैं अलख पांडे के बारे में जो फिजिक्स और केमेस्ट्री की फ्री कोचिंग देकर भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी पॉपुलर हो रहे हैं.
पाकिस्तानी भी इस भारतीय टीचर के मुरीद, लेते हैं फ्री कोचिंग
  • 2/10
प्रयागराज के अलख पांडे मुफ्त फिजिक्स और केमेस्ट्री की कोचिंग ऑनलाइन सिखाते हैं. केवल 2 सालों में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर - भारत में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान समेत बांग्लादेश, नेपाल और सऊदी अरब से भी 1.94 मिलियन (वर्तमान) में सब्सक्राइबर जुटाए हैं.


फोटो- फेसबुक
पाकिस्तानी भी इस भारतीय टीचर के मुरीद, लेते हैं फ्री कोचिंग
  • 3/10
इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके वीडियो पर 22 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए हैं. उनके चैनल का नाम "Physics Wallah - Alakh Pandey" है. आज वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन गुरुओं में से एक हैं.
Advertisement
पाकिस्तानी भी इस भारतीय टीचर के मुरीद, लेते हैं फ्री कोचिंग
  • 4/10
हिदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार वह कालिंदीपुरम, प्रयागराज के रहने वाले हैं. जब वह 26 साल के थे, तो उन्होंने यूट्यूब के प्रतिष्ठित 'गोल्ड प्ले बटन' को हासिल कर लिया था. उस समय उनके सब्सक्राइबर 10 लाख से अधिक थे. धीरे- धीरे वह छात्रों के बीच पॉपुलर होने लगे, छात्रों की मांग पर उन्होंने एक वेबसाइट भी शुरू की है, जिसके माध्यम से वह टीनएजर और युवाओं के लिए नोट्स, किताबें और होस्ट क्विज़ उपलब्ध कराते हैं वो भी मुफ्त में.
पाकिस्तानी भी इस भारतीय टीचर के मुरीद, लेते हैं फ्री कोचिंग
  • 5/10
आसान नहीं था सफर

अलख पांडे की यह लोकप्रियता आसान नहीं थी. इसे पाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था. अलख ने अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों के दौरान अनुभव किया था कि शिक्षा को लेकर छात्रों की मदद करनी चाहिए. जिसके बाद उन्होंने छात्रों की मदद और मार्गदर्शन करने के लिए इस चैनल को शुरू किया.
पाकिस्तानी भी इस भारतीय टीचर के मुरीद, लेते हैं फ्री कोचिंग
  • 6/10
उन्होंने बताया, "मैं अपने परिवार के साथ दक्षिण मलाका में रहता था. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, ऐसे में कालिंदीपुरम जाने के लिए घर के लिए मजबूर होना पड़ा. 2010 में प्रयागराज में बिशप जॉनसन स्कूल और कॉलेज से इंटरमीडिएट पूरा करने के बाद, मैंने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी. जिसके बाद मैंने महसूस किया कि कोचिंग और मार्गदर्शन कितना महंगा है. जिसके बाद मैंने खुद से तैयारी शुरू कर दी और खुश पर ही निर्भर रहने लगा".
पाकिस्तानी भी इस भारतीय टीचर के मुरीद, लेते हैं फ्री कोचिंग
  • 7/10
उन्होंने कहा कि 2011 में, उन्होंने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा को क्लियर कर लिया और HBTI कानपुर कॉलेज में एडमिशन ले लिया. 2015 में बीटेक पूरा करने के बाद, वह प्रयागराज आ गए और साझेदारी में कोचिंग क्लास लेनी शुरू कर दी. लेकिन उस समय मैंने महसूस किया कि मेरा दिल जितना संभव हो उतना छात्रों की मदद करने में था. जिसके बाद मैंने यूट्यूब चैनल खोलने का फैसला किया.
पाकिस्तानी भी इस भारतीय टीचर के मुरीद, लेते हैं फ्री कोचिंग
  • 8/10
मेरे यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2017 में हुई. जिसका नाम मैंने ‘Physics Wallah’ रखा. यूट्यूब चैनल बनने का बाद मैंने धीरे- धीरे फिजिक्स और केमेस्ट्री वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया. जिसमें मैं इन दोनों विषयों से संबंधित वीडियोज बनाता था. धीरे- धीरे वीडियोज और व्यूज बढ़ने लग गए साथ ही सब्सक्राइबर भी बढ़ने लग गए. जिसके बाद एक-डेढ़ साल के भीतर मैंने कोचिंग क्लासेस में पढ़ाना छोड़ दिया और खुद को पूरी तरह से चैनल के लिए समर्पित कर दिया.
पाकिस्तानी भी इस भारतीय टीचर के मुरीद, लेते हैं फ्री कोचिंग
  • 9/10
इतने समय में तैयार होता है एक वीडियो

अलख ने बताया कि "मुझे 40-50 मिनट का वीडियो बनाने में 6 घंटे लगते हैं और मैं हर महीने 28 वीडियो अपलोड करता हूं. वीडियो कोचिंग का सबसे बड़ा दोष यह है कि छात्र अपने डाउट्स क्लियर करने के लिए सवाल पूछ सकते हैं. ऐसे में एक वीडियो बनाते समय आपको उन संभावित सवालों का अनुमान लगाना होगा जो एक छात्र के पास हो सकते हैं. पांडे ने बताया, उन्होंने देश भर के कोचिंग संस्थानों से कई ऑफर ठुकराए हैं."
Advertisement
पाकिस्तानी भी इस भारतीय टीचर के मुरीद, लेते हैं फ्री कोचिंग
  • 10/10
अलख पांडे के ऑनलाइन लेक्चर मुख्य रूप से आधारित NCERT कोर्स पर हैं. उनके वीडियो JEE और JEE (एडवांस) जैसी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करते हैं. वह अपने पढ़ाने के ढंग और आसान तारीके से समझाने के स्टाइल की वजह से लोकप्रिय हो रहे हैं.


(सभी तस्वीरें- अलख पांडे के यूट्यूब चैनल Physics Wallah से  ली गई है.)
Advertisement
Advertisement