कई खेल माइंड को फ्रेश करने से लेकर दिमाग तेज करने में भी मददगार साबित होते हैं. ये खेल दिमाग की एक्सरसाइस के रूप में माने जाते हैं. आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ तस्वीरें लेकर आए हैं, जिसमें आपको छिपी हुई बिल्लियां ढूंढनी है.
Photo 1: तस्वीर में देखेंगे कि जंगल में पेड़ और पौधे नजर आ रहे हैं और एक जाल लगा हुआ है. वहीं, घास से लदे फर्श पर एक बड़ा सा पेड़ भी है. इस तस्वीर में एक बिल्ली भी अपने आपको छिपाए हुए है. हालांकि, वो इस फोटो में कैद हो गई है. लेकिन हर किसी की नजरें इतनी तेज नहीं हैं कि उस बिल्ली को देख सकें. क्या आप इसे देख पा रहे हैं?
जवाब: इस तस्वीर में एक काली और सफेद रंग की बिल्ली है. लेकिन ये ऐसे छिपी हुई है कि इसे पहचानना मुश्किल हो रहा है. ये बिल्ली बड़े से पेड़ के बराबर में झाड़ी में छिपी है, जहां आपको कुछ काली और सफेद सी चीज नजर आ रही होगी. यही बिल्ली है. उम्मीद है अब आपको बिल्ली मिल गई होगी.
Photo 2: आपके सामने एकवॉक इन क्लॉज़ेट की तस्वीर है. इस तस्वीर में आपको अलमारी के अंदर बहुत से कपड़े दिख रहे होंगे. साथ ही, जमीन पर भी कुछ कपड़े नजर आ रहे होंगे. इसके अलावा आपको तस्वीर में बैग्स और जूते दिख रहे होंगे. इन सबके बीच एक बिल्ली छिपी हुई है. आपको 5 सेकेंड में उस बिल्ली को खोजना है.
जवाब: तस्वीर को ध्यान से देखिए, तस्वीर के दाएं तरफ जहां बैग्स रखें हैं, उससे हल्की बाएं ओर आपको जूते-चप्पल नजर आ रहे होंगे. दाएं तरफ से जो पहला जूते-चप्पल वाला ब्लॉक है, उसमें आपको एक कपड़ा लटकता हुआ दिख रहा है. इस कपड़े के पीछे ही बिल्ली छिपी हुई है.
Photo 3: आप इस तस्वीर में देखेंगे कि किचन में स्लैब पर सामान रखा हुआ है. उसके बराबर में एक टेबल पर कॉफीमेकर रखा है, उसी के बराबर से सीढ़ियां निकल रही हैं. किचन स्लैब की दूसरी तरफ फ्रिज है, जिसपर कई तरह के स्टीकर लगे हुए हैं और इसके करीब एक छोटी टेबल पर फलों की बास्केट रखी हुई है. इसी तस्वीर में इस तस्वीर में एक बिल्ली भी अपने आपको छिपाए हुए है. हालांकि, वो इस फोटो में आपको घूर रही है. लेकिन हर किसी की नजरें इतनी तेज नहीं हैं कि उस बिल्ली को देख सकें. क्या आप इसे देख पा रहे हैं?
जवाब: इस तस्वीर में एक भूरे रंग की बिल्ली है. लेकिन ये ऐसे छिपी हुई है कि इसे पहचानना मुश्किल हो रहा है. ये बिल्ली फ्रिज के ऊपर बास्केट में बैठी है, जो आसानी से नजर नहीं आ रही है. हालांकि, जब आप इसे देख लेंगे तो आपको लगेगा कि ये आपकी नजरों के सामने ही है और न ही कहीं छिपी हुई है. उम्मीद है अब आपको बिल्ली मिल गई होगी.
Photo 4: इस तस्वीर में देखेंगे कि चारों तरफ पेड़ और पौधे नजर आ रहे हैं और जमीन घास से भरी हुई है. वहीं, तस्वीर के बीच में एक छोटी सीढ़ी रखी है. लेकिन इसी बीच एक सफेद बिल्ली भी है, जो खुद को झाड़ियों में छिपाए हुए है. हालांकि, वो इस फोटो में कैद हो गई है. लेकिन हर किसी की नजरें इतनी तेज नहीं हैं कि उस बिल्ली को देख सकें. क्या आप इसे देख पा रहे हैं?
जवाब: इस तस्वीर में एक सफेद रंग की बिल्ली है. लेकिन ये ऐसे छिपी हुई है कि इसे पहचानना मुश्किल हो रहा है. ये बिल्ली जमीन पर पड़े पेड़ के पीछे झाड़ियों में छिपी है, जहां आपको कुछ सफेद सी चीज नजर आ रही होगी. यही बिल्ली है. उम्मीद है अब आपको बिल्ली मिल गई होगी.