scorecardresearch
 

Brain Twisters: बिना डूबे, बिना भीगे... डॉगी ने कैसे पार की नदी? 5 मिनट में दें इन 8 ब्रेन ट्विस्‍टर्स के जवाब

Brain Twister Quiz: हर दिन दिमाग की थोड़ी थोड़ी कसरत की जाए तो दिमाग की क्षमता बेहतर होती है. इसके लिए आपको बस कुछ ब्रेन ट्विस्‍टर्स या पहेलियों में अपना दिमाग दौड़ाना है, तो बिना देर किए 5 मिनट में इन 8 ब्रेन ट्विस्‍टर्स का जवाब दें.

Advertisement
X
Hi IQ Puzzle
Hi IQ Puzzle

जैसे शारिरिक कसरत हमारे शरीर को तंदरुस्‍त बनाती है, वैसे ही दिमागी कसरत हमारे दिमाग को स्‍वस्‍थ रखती है. हर दिन दिमाग की थोड़ी थोड़ी कसरत की जाए तो दिमाग की क्षमता बेहतर हो सकती है. इसके लिए आपको बस कुछ ब्रेन ट्विस्‍टर्स या पहेलियों में अपना दिमाग दौड़ाना है, तो बिना देर किए 5 मिनट में इन 8 ब्रेन ट्विस्‍टर्स का जवाब दें. सभी के सही जवाब आखिर में दिख गए हैं.

Advertisement

1- एक कमरे के बाहर 3 स्विच हैं और कमरे के अंदर 3 बल्‍ब. आप एक ही बार दरवाजा खोल के अंदर जा सकते हैं. कैसे पता लगाएंगे कौन सा स्विच किस बल्‍ब का है?

2-आपके पैरेंन्‍ट्स के 6 बेटे हैं और हर बेटे की एक बहन है. आपके परिवार में कम-से-कम कितने लोग हैं?

3- एक व्‍यक्ति नदी के किनारे पर खड़ा है और उसका डॉगी नदी के दूसरे किनारे पर. बुलाने पर डॉगी नदी पार कर उसके पास आ जाता. वह न ही नदी में डूबा, न ही भीगा. कैसे?

4- एक महिला तेज बरसात में सड़क पर जा रही थी. उसके पास कोई सामान नहीं था. वह पूरी तरह भीगकर अपने घर पहुंची मगर उसके सिर का एक भी बाल नहीं भीगा था. कैसे?

5- एक क्‍लास में 15 लड़कियां है. क्‍लास के 8 स्‍टूडेंट्स नीली कमीज पहने हैं. 2 स्‍टूडेंट्स न तो लड़की हैं, न ही नीली कमीज पहने हैं. अगर नीली कमीज पहने 5 स्‍टूडेंट्स लड़कियां है, तो क्‍लास में कुल कितने स्‍टूडेंट्स हैं.

Advertisement

6- जो इसे बनाता है, उसके यह काम का नहीं. जो इसे खरीदता है, वो खुद इस्‍तेमाल नहीं कर पाता. और जो इस्‍तेमाल करता है, उसे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती. यह क्‍या चीज है?

7- आपके घर जाने के रास्‍ते में 3 दरवाजे हैं. पहले के पीछे खौलता लावा है, दूसरे के पीछे जहरीली गैस भरी है, और तीसरे के पीछे नरभक्षी तेंदुआ है जो 3 महीने से भूखा है. आप किस दरवाजे से जाएंगे.

8- वो क्‍या है जिसमें शहर है मगर घर नहीं, जंगल हैं मगर पेड़ नहीं, पानी है पर मछली नहीं?

अब देखें जवाब

1- आप कोई भी 2 स्विच ऑन करके 5 मिनट के लिए छोड़ देंगे. अब 5 मिनट बाद एक स्विच बंद करके दरवाजा खोलकर अंदर जाएंगे. अगर लाइट जल रही है तो ऑन स्विच चालू ब्‍लब से कनेक्‍टेड है और जो बल्‍ब गर्म हो वो दूसरे स्विच से. बचा हुए ठंडा बल्‍ब तीसरे स्विच से. अगर लाइट नहीं जल रही है तो गर्म बल्‍ब दूसरे स्विच से कनेक्‍टेड है. 

2- आपके पैरेंट्स के 6 बेटे और 1 बेटी है. परिवार में कम से कम 9 लोग हैं.

3- नदी का पानी जमा हुआ है.

4- महिला गंजी है और उसके सिर पर बाल नहीं हैं.

Advertisement

5- क्‍लास में कुल 19 बच्‍चे हैं.

6- ताबूत

7- तीसरे दरवाजे से. क्‍योंकि 3 महीने से भूखा शेर अब तक मर चुका होगा.

8- नक्‍शा

 

Advertisement
Advertisement