सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं जिनके जरिए आपको तरह-तरह के गेम्स खेलने को मिलते हैं. इन तस्वीरों में कभी आपको अंतर खोजने होते हैं, कभी गलतियां तो कभी छिपी चीजें. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा ऑप्टिकल इल्यूजन क्विज, जो बताएगा कि आपकी आंखें कितनी तेज हैं.
ट्रायंगल ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट
इस ब्रेन टीजर पजल में आपको बताना है कि तस्वीर में कुल कितने ट्रायंगल हैं. इस इमेज में छोटे-बड़े हर साइज के ट्रायंगल हैं. अगर आप सचमुच स्मार्ट हैं तो बताइए कि इस ट्रायंगल ऑप्टिकल इल्यूजन का सही जवाब क्या है.
ट्रायंगल ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट का जवाब
इस ट्रायंगल ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट का सही जवाब है 9. इस तस्वीर में कुल 9 ट्रायंगल हैं.
ब्रेन टीजर पजल का साइकोलॉजिकल एक्सप्लेनेशन
1. अगर आपको इस तस्वीर में 6 ट्रायंगल नजर आ रहे हैं तो इसका मतलब आपने इमेज को ध्यान से नहीं देखा है. हालांकि, आप सही जवाब के करीब हैं.
2. अगर आपको इस तस्वीर में 9 ट्रायंगल दिखाई दे रहे हैं तो इसका मतलब आप ये गेम जीत गए हैं और इससे पता चलता है कि आपकी आंखें सचमुच बहुत शार्प हैं.
3. अगर आपको इस तस्वीर में 9 से ज्यादा ट्रायंगल नजर आ रहे हैं तो इसका मतलब आप ये खेल हार गए हैं क्योंकि ये गलत जवाब है.