सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं जिनके जरिए आपको तरह-तरह के गेम्स खेलने को मिलते हैं. इन तस्वीरों में कभी आपको अंतर खोजने होते हैं, कभी गलतियां तो कभी छिपी चीजें. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा ऑप्टिकल इल्यूजन क्विज, जो आपकी ब्रेनपॉवर का टेस्ट करेगा.
पिक्चर पजल आईक्यू टेस्ट
इस ब्रेनटीजर पजल में आपको बंद दरवाजे को खोलने के लिए पासवर्ड ढूंढना है. आपको इस क्विज को सिर्फ 7 सेकंड में सॉल्व करना है. तस्वीर को देखने पर आपको कमरे में 7 फूलदान और 2 मूर्तियां नजर आएंगी.
पिक्चर पजल आईक्यू टेस्ट का रिजल्ट
इस इमेज ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट का सही जवाब है vase यानी फूलदान. vase ही बंद दरवाजे को खोलने का सही पासवर्ड है.
ब्रेन टीजर पजल का साइकोलॉजिकल एक्सप्लेनेशन
1. अगर आपने इस ऑप्टिकल इल्यूजन क्विज को 7 सेकंड से भी कम समय में हल किया है तो इसका मतलब आपकी प्रोब्लम सॉल्विंग स्किल कमाल की है.
2. अगर आपने इस टेस्ट को पूरे 7 सेकंड में सॉल्व किया है तो इसका मतलब आप समय लेकर अपने काम को पूरा करते हैं, लेकिन कभी हारते नहीं हैं.
3. अगर आपने इस क्विज को हल करने में 7 सेकंड से भी ज्यादा का समय लिया है तो इसका मतलब आप इस गेम में हार गए हैं क्योंकि इस टेस्ट को सॉल्व करने की समय सीमा सिर्फ 7 सेकंड है.
4. अगर आप पासवर्ड नहीं खोज पाए हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि खेल में तो हार-जीत लगी रहती है. इसलिए अगली बार दोबारा प्रयास कीजिएगा.