आज के डिजिटल युग में धीरे-धीरे सभी चीजें ऑनलाइन होती जा रही हैं. पहले अखबारों में आपको तरह-तरह के क्विज और पजल्स खेलने का मौका मिलता था. अब इन क्विज और पजल्स ने भी ऑनलाइन अपनी जगह बना ली है. इन क्विज और गेम्स को खेलने में लोगों को बेहद मजा आता है. आज हम आपके लिए एक क्रॉसवर्ड पजल लेकर आए हैं. वैसे तो क्रॉसवर्ड पजल में बहुत से शब्द खोजने होते हैं, लेकिन इसमें केवल आपको एक शब्द खोजना है.
मदर्स डे के इस खास मौके पर जो क्रॉसवर्ड पजल हम आपके लिए लेकर आए हैं उसमें आपको 10 सेकंड के अंदर MOM शब्द खोजना है. क्या आप पूरा कर पाएंगे चैलेंज? आइए ट्राई करते हैं.
क्या आपने 10 सेकंड में खोज लिया MOM शब्द? अगर हां, तो वाकई आपकी नजरें बहुत तेज हैं और आप खुद को जीनियस कह सकते हैं, लेकिन अगर आप पजल सॉल्व नहीं भी कर पाए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस चैलेंज को पूरा करने में हम आपकी मदद करेंगे.
ये रहा जवाब
अगर आपको बहुत खोजने पर भी MOM शब्द नजर नहीं आया है तो अपनी नजरों को क्रॉसवर्ड की आठवीं लाइन पर लेकर आएं. आठवीं लाइन में जब आप दाएं से बाएं की ओर अपनी नजरें ले जाएंगे तो आपको दूसरी रो में ही M लिखा नजर आएगा. उसी M के बाद आपको O और M लिखा नजर आ जाएगा.
अब आपको यकीनन क्रॉसवर्ड पजल में MOM लिखा नजर आ गया होगा.