scorecardresearch
 

GK Quiz In Hindi: कंप्यूटर से जुड़े इन सवालों के जवाब जानते हैं आप? चेक करें अपना टेक्नोलॉजी ज्ञान

किसी भी सरकारी नौकरी के लिए होने वाले इंटरव्यू या लिखित परीक्षा में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं.  राजनीति, भूगोल, इतिहास, अर्थव्यवस्था से संबंधित सवालों के जवाब भी उम्मीदवारों को पता होने चाहिए. अगर आप इनकी तैयारी किए गए बिना प्रतियोगी परीक्षाओं में उतरते हैं तो असफलता हाथ लगेगी. आइए जानते हैं कंप्यूटर से जुड़े सवाल-जवाब.

Advertisement
X
Quiz In Hindi
Quiz In Hindi

Quiz In Hindi: किसी भी सरकारी नौकरी के लिए होने वाले इंटरव्यू या लिखित परीक्षा में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. राजनीति, भूगोल, इतिहास, अर्थव्यवस्था से संबंधित सवालों के जवाब भी उम्मीदवारों को पता होने चाहिए. अगर आप इनकी तैयारी किए गए बिना प्रतियोगी परीक्षाओं में उतरते हैं तो असफलता हाथ लगेगी. आइए जानते हैं कंप्यूटर और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल और उनके जवाब.

Advertisement

>सवाल: आधुनिक कंप्यूटर का पिता किसे कहते है?
जवाब: चार्ल्स बैवेज

>सवाल: भारत मे निर्मित पहला कंप्यूटर कौन सा था?
जवाब: सिद्धार्थ

>सवाल: कंप्यूटर मे प्रयुक्त होने वाला IC चिप किससे बना होता है?
जवाब: सिलिकॉन

>सवाल: कम्प्यूटर को बंद करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
जवाब: शट डाउन और बूट अप

>सवाल: DOS का फूल फॉर्म क्या है?
जवाब: डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम

​​>LAN फूल फॉर्म क्या है?
​​​​​​​जवाब: लोकल एरिया नेटवर्क

>सवाल: WAN का फूल फॉर्म क्या है?
​​​​​​​​​​​​​​जवाब: वाइड एरिया नेटवर्क

>सवाल: VDU का का फूल फार्म क्या है?
​​​​​​​​​​​​​​जवाब: विजुअल डिस्पले यूनिट

 

Advertisement
Advertisement