किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को निकालने के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) की जानकारी होना बेहद जरूरी है. जनरल नॉलेज स्ट्रॉन्ग ना होने पर कई बार कैंडिडेट्स इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं. कई बार ऐसे सरल इंटरव्यू में पूछ लिए जाते हैं, जिनका जवाब देने में किसी रॉकेट साइंस का इस्तेमाल नहीं होता बल्कि दैनिक जीवन से जुड़े होते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब.
> सवाल: जर्मनी का एकीकरण किसने किया?
जवाब: बिस्मार्क
> सवाल: पद्मावत की रचना किसने की थी?
जवाब: मलिक मोहम्मद जायसी
> सवाल: किस चीज का इस्तेमाल तोड़े बिना नहीं किया जा सकता है?
जवाब: अंडा एक ऐसी चीज है, जिसे इस्तेमाल करने से पहले तोड़ना ही पड़ता है.
> सवाल: सुंदर लाल बहुगुणा किस आंदोलन के लिए मशहूर थे?
जवाब: चिपको मूवमेंट
> सवाल: संसार का सबसे बड़ा फूल कौन-सा है?
जवाब: रेफ्लीसिया
> सवाल: दिल्ली के किस सुल्तान को उसकी उदारता के कारण लाखबख्श पुकारा जाता था?
जवाब: कुतुबुद्दीन ऐबक
>सवाल: भारत में राष्ट्रीय आय का संकलन कौन करता है?
जवाब: केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन