Sarkari Naukri Interview Tricky Questions: सरकारी नौकरी के लिए होने वाले इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को करंट अफेयर्स की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए. इंटरव्यू में कई बार उम्मीदवारों से करंट अफेयर्स के सवाल पूछे जाते हैं. लेकिन कई बार ऐसे होता है कि इंटरव्यू में उम्मीदवारों का जनरल नॉलेज और प्रेसेंस ऑफ माइंड चेक करने के लिए भी सवाल पूछ लिए जाते हैं. जरूरी होता है उम्मीदवार इन सवालों का जवाब बिना किसी सोच में पड़े दें. आइए जानते हैं कुछ ऐसे सवालों के जवाब.
सवाल: किस चीज की लकड़ी सोने से भी ज्यादा महंगी होती है?
जवाब: लाल चंदन
सवाल: विश्व का पहला एटीएम कहां स्थापित हुआ था?
जवाब: लंदन के एनफील्ड.
सवाल: संसार का सबसे बड़ा फूल कौन सा है?
जवाब: रेफ्लीसिया
सवाल: DJ की फुल फॉर्म क्या होता है?
जवाब: डिस्क जॉकी (Disc Jockey)
सवाल: कौन सा जीव पैदा होने के 2 महीने तक सोता रहता है?
जवाब: भालू.
सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जो पैरों से स्वाद लेता है?
जवाब: तितली.