scorecardresearch
 

GK QUIZ: इस शहर को बनाया गया भारत की एक दिन की राजधानी, यहां जानें ट्रिकी सवालों के जवाब

GK Hindi Quiz: किसी भी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं को निकालने के लिए सामान्य ज्ञान की अच्छी-खासी जानकारी होनी चाहिए अक्सर इन परीक्षाओं में ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं जिसपर उम्मीदवार फंस जाते हैं. इसलिए जनरल नॉलेज की तैयारी सभी प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए जरूरी है.

Advertisement
X
GK Hindi Quiz
GK Hindi Quiz

GK Quiz In Hindi: राजनीति, भूगोल, इतिहास, अर्थव्यवस्था से संबंधित सवालों के जवाब पूछे जाते हैं. इन सवालों के जवाब आपको बिल्कुल पता होने चाहिए. अगर आप इनकी तैयारी किए गए बिना प्रतियोगी परीक्षाओं में उतरते हैं तो असफलता हाथ लगेगी. अक्सर उम्मीदवार इन प्रश्नों पर फंस जाते हैं. ऐसे में सभी को जनरल नॉलेज पर अच्छी तरह फोकस करना चाहिए.

Advertisement

>सवाल: किस शहर को एक दिन के लिए भारत की राजधानी घोषित किया गया था ?
जवाब: इलाहाबाद (वर्तमान में प्रयागराज) को 1858 में एक दिन के लिए भारत की राजधानी घोषित किया गया था.


>सवाल: भारत में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन कब और कहां चली थी ?
जवाब: भारत में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन 3 फरवरी 1925 को बम्बई वी टी और कुर्ला हारवर के बीच चली थी.

>सवाल: विश्व की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
जवाब: नील नदी


>सवाल: सती प्रथा का अंत करने के लिए किस भारतीय नेता ने प्रयत्न किए?
जवाब: राजा राम मोहन राय


>सवाल: किस मच्छर के काटने से डेंगू ज्वर आता है?
जवाब: एडीज

>सवाल:  मदर टेरेसा का जन्म कहां हुआ?
जवाब:  अल्बानिया

>सवाल:  महाराणा प्रताप बुलबुल किसे कहते थे?
जवाब:  अपने घोड़े को

 

Advertisement
Advertisement