scorecardresearch
 

GK Quiz: पृथ्वी को नीला ग्रह क्यों कहा जाता है? फटाफट जानें इन सवालों के जवाब

प्रतियोगी परीक्षाओं में कंपटीशन बढ़ गया है. एक भर्ती पर लाखों और करोड़ों लोग अप्लाई करने लगे हैं. ऐसी स्थिति में तैयारी भी पुख्ता होनी चाहिए. इसके लिए इतिहास, भूगोल, करेंट अफेयर्स, संविधान जैसे विषयों की जानकारी होनी चाहिए. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे सवाल जिससे आप अपनी सामान्य ज्ञान के स्किल्स में इजाफा कर सकते हैं.

Advertisement
X
GK Quiz In Hindi
GK Quiz In Hindi

GK Quiz In Hindi: प्रतियोगी परीक्षाएं पहले के मुकाबले बेहद कठिन हो गई हैं. आधी-अधूरी जानकारी के साथ इन परीक्षाओं को क्लियर करना मुश्किल है. सामान्य ज्ञान की अच्छी तैयारी के लिए इतिहास, भूगोल करेंट अफेयर्स, संविधान जैसे विषयों की ठीक-ठाक जानकारी होनी चाहिए. यही वजह है कि हाल-फिलहाल में सामान्य ज्ञान की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थाओं का महत्व बढ़ा है. इन सवालों का जवाब देकर टेस्ट करें अपना सामान्य ज्ञान. 

Advertisement

>सवाल: सौरमंडल में कुल कितने ग्रह हैं ?
जवाब:

>सवाल: किस आकाशीय पिंड को ‘पृथ्वी पुत्र’ कहा जाता है ?
जवाब: चंद्रमा 

>सवाल: सूर्य के सबसे निकट स्थित ग्रह कौन-सा  है ?
जवाब: बुध 

>सवाल: रात-दिन किस तिथि को बराबर होते हैं ?
जवाब: 21 मार्च व 22 सितंबर 

>सवाल: पृथ्वी को नीला ग्रह क्यों कहा जाता है ?
जवाब: जल की उपस्थिति के कारण 

>सवाल: जीवाश्म ग्रह किस उपग्रह को कहा जाता है ?
जवाब:  चंद्रमा को 

>सवाल: पृथ्वी की बहन किस ग्रह को कहा जाता है ?
जवाब:  शुक्र 

>सवाल: सूर्य से सबसे दूर स्थित ग्रह कौन-सा है ?
जवाब:  वरुण 

>सवाल:  सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है ?
जवाब: बृहस्पति 

 

Advertisement
Advertisement