scorecardresearch
 

Railway Quiz: इस क्रॉसवर्ड में छिपे हैं IRCTC टूर पैकेज कैटेगरी के नाम, आप कितने ढूंढ पाए?

Indian Railway Quiz: RCTC टूर पैकेज की कुल नौ कैटेगरी हैं. पहली कैटेगिरी है रेल टूर पैकेज, दूसरी हॉलीडे पैकेज, तीसरी इंटरनेशनल पैकेज, चौथी कैटगरी डोमेस्टिक एयर पैकेज, पांचवीं भारत गौरव, छठी कोच टूर, सातवीं क्रूज पैकेज, आठवीं स्वदेश दर्शन और नौवीं वेलनस. IRCTC ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक क्रॉसवर्ड पजल शेयर किया है. इस क्रॉसवर्ड पजल में आपको IRCTC टूर पैकेज कैटेगरी के नाम खोजने हैं.

Advertisement
X
Crossword Quiz (Pic Credit- IRCTC)
Crossword Quiz (Pic Credit- IRCTC)

Indian Railways General Knowledge IRCTC Quiz: भारतीय रेलवे अलग-अलग मौकों पर यात्रियों के लिए kR तरह के टूर पैकेज लेकर आता है. इन टूर पैकेजों के तहत IRCTC रेल से लेकर प्लेन तक से यात्रा करने का मौका देता है. टूर पैकेज के तहत यात्रा के दौरान खाने-पीने, रहने-घूमने का इंतजाम भी शामिल होता है. हर टूर पैकेज का अलग-अलग किराया होता है. अब IRCTC आपके लिए इन्हीं टूर पैकेज के आधार पर बेस्ड एक क्विज लेकर आया है. जिसमें आपको टूर पैकेज के नाम ढूंढने हैं.

Advertisement

 

IRCTC ने ट्वीट कर एक क्विज शेयर किया है. IRCTC आपके लिए एक क्रॉसवर्ड क्विज लेकर आया है. आपको इसमें IRCTC द्वारा चलाए जा रहे अलग-अलग टूर पैकेज की कैटगिरी ढूंढनी है.

IRCTC Quiz in Hindi
IRCTC Quiz (Pic Credit: IRCTC)

बता दें, IRCTC के टूर पैकेज की कुल 9 कैटेगिरी हैं. पहली कैटेगिरी है रेल टूर पैकेज, दूसरी हॉलीडे पैकेज, तीसरी इंटरनेशनल पैकेज, चौथी कैटगरी डोमेस्टिक एयर पैकेज, पांचवीं भारत गौरव, छठी कोच टूर, सातवीं क्रूज पैकेज, आठवीं स्वदेश दर्शन और नौवीं वेलनस. इन्हीं कैटेगरी में से कुछ कैटगरी क्रॉसवर्ड क्विज में आपको ढूंढनी हैं. 

IRCTC Quiz
IRCTC Quiz

तो अपनी नजरें दौड़ाइए और देखिए आप इन कैटेगरी में से कितनी कैटेगरी ढूंढ पाते हैं. 

Advertisement
Advertisement