Sarkari Naukri Interview Questions: अगर आपने कभी सिविल सेवा परीक्षा या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी की होगी तो आपको पता होगा कि इन परीक्षाओं के लिखित एग्जाम तो कई लोग पास कर लेते हैं लेकिन इंटरव्यू में फंस जाते हैं. ये सवाल कई बार सिलेबस के बाहर के होते हैं. इन सवालों के जरिए उम्मीदवारों का कॉन्फिडेंस और प्रेसेंस ऑफ माइंड चेक किया जाता है. यहां पढ़िए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब.
सवाल: कौन सा जीव है जो पैदा होने के दो महीने बाद तक सोता रहता है?
जवाब: भालू
सवाल: सोने की ऐसी क्या चीज है, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती है?
जवाब: चारपाई.
सवाल: कौन सा ग्रह है, जिस पर सबसे अधिक चांद हैं?
जवाब: जुपिटर
सवाल: दुनिया का ऐसा कौन सा देश है, जिसमें एक भी नदी नहीं है?
जवाब: सऊदी अरब
सवाल: कोलकाता पुलिस की वर्दी सफेद क्यों है?
जवाब: कोलकाता समंदर के किनारे हैं और वहां काफी गर्मी और नमी रहती है इसलिए अंग्रेजों ने यहां की पुलिस के लिए सफेद रंग चुना.