scorecardresearch
 

Azadi ka Amrit Mahotsav Quiz: किन स्‍वाधीनता सेनानियों ने दिए ये मशहूर नारे? आप कितनों के दे पाएंगे सही जवाब

Independence Day Special Quiz: देशभर में इन दिनों आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया है. आजादी के 75 साल के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं, आजादी के नायकों से जुड़ा ये क्विज. बताइए आपको पता हैं कितनों के सही जवाब.

Advertisement
X
Independence Day Special Quiz
Independence Day Special Quiz

Azadi ka Amrit Mahotsav Quiz: देश 15 अगस्त को आजादी के 75 सालों का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है. इन दिनों देश में आजादी के 75 सालों को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं. सरकार की ओर से भी हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. आजादी के 75 साल के जश्न के बीच हम आपके लिए आजादी और आजादी के नायकों से जुड़े कई रोचक तथ्य और क्विज लेकर आए  हैं. आइए क्विज के जरिए जानते हैं आजादी के नायकों द्वारा दिए गए नारों के बारे में...

Advertisement

किस स्वतंत्रता सेनानी ने दिया कौन सा नारा.....


'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा'
जवाब: नेताजी सुभाष चंद्र बोस

'इंकलाब जिंदाबाद'
जवाब: शहीद भगत सिंह

'करो या मरो'
जवाब: महात्मा गांधी

'आराम हराम है'
जवाब: जवाहर लाल नेहरू

'जय जवान जय किसान'
जवाब: लाल बहादुर शास्त्री

'सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है ज़ोर कितना बाज़ु-ए-कातिल में है'
जवाब: राम प्रसाद बिस्मिल 

'स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा'
जवाब: लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक

 

Advertisement
Advertisement