scorecardresearch
 

Interview Tricky Questions: ऐसा कौन सा जीव है, जो पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता? जानिए सही जवाब

General Knowledge Questions: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स से इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जो उम्मीदवारों को सोच में डाल देते हैं. ये सवाल अक्सर सामन्य ज्ञान से जुड़े होते हैं. ये सावल उम्मीदवार को कंफ्यूज करते हैं. उदाहरण के तौर पर समझें कैसे होते हैं सरकारी नौकरी के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ये सवाल.

Advertisement
X
Interview Tricky Questions
Interview Tricky Questions

Interview Tricky Questions, General Knowledge: अगर आप सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Exams) की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको पता होगा कि इन परिक्षाओं में जितना कठिन लिखित एग्जाम होता है, उतना ही कठिन इनका इंटरव्यू होता है. ऐसे इंटरव्यू में कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जो उम्मीदवार को कंफ्यूज कर देते हैं. कई बार ये सवाल सिलेबस के बाहर के होते हैं. ये सवाल उम्मीदवारों का कॉन्फिडेंस और सामान्य ज्ञान (General Knowledge) टेस्ट करने के लिए पूछे जाते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब. 

Advertisement

सवाल: दुनिया में सबसे मंहगा खून किसका होता है? 
जवाब: दुनिया में सबसे मंहगा खून केकड़े का होता है. इसे हॉर्स शू के नाम से भी जाना जाता है.

सवाल: किस फल को पकने में 2 साल लगते है?
जवाब: अनानास.

सवाल: Calculator को हिंदी में क्या होते है?
जवाब: कैलकुलेटर को हिंदी में गणक या परिकलक कहा जाता है. 

सवाल: इंसान के बाद सबसे समझदार जीव कौन सा माना जाता है?
जवाब: डॉल्फिन मछली को इंसान के बाद काफी समझदार माना जाता है.

सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जो पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता?
जवाब: मेंढक एक ऐसा जीव है, जो पानी में रहता है, लेकिन कभी पानी नहीं पीता.

सवाल: ऐसा कौन सा जीव है जो 6 दिनों तक अपनी सांस रोक सकता है?
जवाब: बिच्छू.

Advertisement
Advertisement