Sarkari Naukri Mock Interview Questions: सरकारी नौकरी के लिए होने वाले इंटरव्यू में अक्सर ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो उम्मीदवारों को कंफ्यूज कर देते हैं. ये सवाल कई बार जनरल नॉलेज से जुडे़ होते हैं, तो कई बार उम्मीदवारों का प्रेसेंस ऑफ माइंड टेस्ट करने के लिए पूछे जाते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कई सवालों के सही जवाब.
सवाल: कौन से देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?
जवाब: नार्वे.
सवाल: सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं ?
जवाब: सिगरेट को हिंदी में “धूम्रपान दंडिका” कहा जाता है.
सवाल: एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?
जवाब: वह रात में सोता है.
सवाल: वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
जवाब: काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है.
सवाल: विश्व में किस देश के राष्ट्रपति का कार्यकाल एक वर्ष का होता हैं?
जवाब: स्विट्जरलैंड
सवाल: मनुष्य की एक आंख का वजन महज कितने ग्राम होता है?
जवाब: मनुष्य की एक आंख का वजन महज 8 ग्राम होता है.