Sarkari Naukri Interview Questions: सरकारी नौकरी के लिए होने वाले इंटरव्यू में अक्सर ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो उम्मीदवारों को कंफ्यूज कर देते हैं. ये सवाल कई बार जनरल नॉलेज से जुडे़ होते हैं, तो कई बार उम्मीदवारों का प्रेसेंस ऑफ माइंड टेस्ट करने के लिए पूछे जाते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कई सवालों के सही जवाब.
सवाल: वो कौन है जिसके शरीर में एक भी बैक्टीरिया नहीं होता है?
जवाब: नवजात बच्चे के शरीर में एक भी बैक्टीरिया नहीं होता है.
सवाल: ऐसा देश जहां सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?
जवाब: नार्वे.
सवाल: 'बे ऑफ बंगाल' किस स्टेट में है?
जवाब: लिक्विड स्टेट
सवाल: सोने की वो कौन सी चीज है, जो सुनार की दुकान पर नहीं मिलती?
जवाब: चारपाई
सवाल: i और j के ऊपर लगे डॉट को क्या कहा जाता है?
जवाब: i और j के ऊपर लगे डॉट को Tittle कहा जाता है.
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?
जवाब: प्यास.