Government Jobs Interview Questions: सरकारी परीक्षा (Sarkari Exams) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को आपने कई बार कहते सुना होगा कि उनका लिखित एग्जाम तो क्लियर हो गया लेकिन इंटरव्यू में अटक गए. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उम्मीदवारों से इंटरव्यू में कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जो उनके सिलेबस के बाहर के होते हैं. ये सवाल उम्मीदवारों का कॉन्फिडेंस चेक करने और उनका सामान्य ज्ञान टेस्ट करने के लिए पूछे जाते हैं. जरूरी है कि उम्मीदवार इन सवालों का जवाब बिना सोच में पड़े दें. आइए जानेत हैं कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब.
सवाल: बंगाल की खाड़ी किस 'स्टेट' में है?
जवाब: बंगाल की खाड़ी लिक्विड स्टेट में है.
सवाल: चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाब: इससे दांतों में पायरिया रोग की आशंका बढ़ जाती है और पाचन क्रिया खराब होने का भी डर रहता है
सवाल: असम और अरुणाचल प्रदेश में कौन बड़ा है?
जवाब: जनसंख्या के हिसाब से असम और क्षेत्रफल के हिसाब से अरुणाचल प्रदेश
सवाल: हिंदी में बैंक को क्या कहा जाता है?
जवाब: अधिकोष.
सवाल: मिनट को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: क्षण.
सवाल: एटीएम की फुल फॉर्म क्या है?
जवाब: ऑटोमेटेड टैलर मशीन.