
सोशल मीडिया पर हम अक्सर पहेलियां सुलझाने में लग जाते हैं जिसमें कभी हमें किसी छिपी हुई चीज को ढूंढना होता है तो कभी दो तस्वीरों के बीच अंतर ढूंढने होते हैं. ऐसी पहेलियों को सॉल्व करने में हमें बेहद मजा आता है. हम आपके लिए ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं जिसमें आपको 7 सेकंड के अंदर पांच अंतर ढूंढने हैं.
तस्वीर में 5 अंतर ढूंढने के लिए आपको बहुत ज्यादा फोकस की जरूरत है. चलिए हम आपके दिमाग़ और आंखों को परखते हैं. आपके सामने जो तस्वीर हमने रखी है, उस तस्वीर में आपको पांच अंतर खोजने हैं. ज़रा देखिए तो आप कितने अंतर खोज पाते हैं.
आपके सामने रखी तस्वीरें आपको बिल्कुल एक जैसी लग रही होंगी. दोनों ही तस्वीरों में आपको समुद्र नजर आ रहा होगा, समुद्र में आपको सेलिंग शिप नजर आ रही होंगी. आप अगर पहली नजर में इस तस्वीर को देखेंगे तो आपको लगेगा कि इन दो तस्वीरों में कोई अंतर नहीं हैं. लेकिन इन दो तस्वीरों में हैं पांच अंतर.
इन तस्वीरों में आपको अंतर ढूंढने के लिए तस्वीरों को बहुत ध्यान से देखना होगा. क्या आप ढूंढ पाए तस्वीर में पांच अंतर? अगर आप इस तस्वीर में आप पांच अंतर ढूंढ पाए हैं तो आप जीनियस कहलाएंगे.