scorecardresearch
 

Find The Differences: इन दो तस्वीरों में हैं पांच अंतर, ज्यादातर लोग ढूंढने में हुए फेल

Spot The Differences: आपके सामने जो तस्वीरें मौजूद हैं, इनमें पांच अंतर छिपे हैं. इन तस्वीरों में अंतर ढूंढने में कई लोग फेल हो गए हैं. आप भी अपनी नजरें आजमाएं और देखें आप इस तस्वीर में ढूंढ सकते हैं कितने अंतर.

Advertisement
X
Find The Differences (BrightSide Youtube)
Find The Differences (BrightSide Youtube)

Find the Differences, Play Games: सोशल मीडिया पर हमें तरह-तरह के क्विज, पहेलियां और पजल सॉल्व करने में बहुत मजा आता है. इनमें कभी हमें तस्वीर में छिपी गलतियां ढूंढनी होती हैं तो कभी सवालों के जवाब देने होते हैं तो कभी तस्वीरों में अंतर ढूंढना होता है. इन पहेलियों और क्विज में हमें दिमाग पर बहुत जोर डालना पड़ता है. लेकिन सही जवाब ढूंढने पर हमें खुशी भी बहुत होती है. आज हम आपके लिए ऐसी दो तस्वीरें लेकर आए हैं, जिनमें आपको पांच अंतर ढूंढने होंगे. 

Advertisement

क्या है तस्वीर?
आपके सामने जो तस्वीरें पेश की गई हैं, वो देखने में बिल्कुल एक जैसी दिख रही हैं. लेकिन इन तस्वीरों में पांच अंतर छिपे हैं. तस्वीर में आपको एक पहाड़ी रास्ता दिख रहा होगा और उस पहाड़ी रास्ते पर चल रही गाड़ी दिखाई दे रही होगी. आंखों पर जोर डालेंगे तो आपको भी तस्वीर में छिपे पांच अंतर दिख जाएंगे.

इस तस्वीर में बड़े-बड़े लोग अंतर ढूंढने में फेल हो गए. कई तो कह रहे हैं कि तस्वीर में कोई अंतर है ही नहीं. अगर आपने इस तस्वीर में 10 सेकंड में 5 अंतर ढूंढ लिए तो आपकी नजरें काफी तेज हैं और आप खुद को जिनियस कह सकते हैं. लेकिन अगर आप इस तस्वीर में अंतर ढूंढने में कामयाब नहीं हुए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपकी इस काम में मदद करेंगे. 

Advertisement
Spot The Differences
Spot The Differences (Credit: bright side Youtube)

तस्वीर में कहां-कहां हैं अंतर
तस्वीर को ध्यान से देखिए तो आपको तीन अंतर तो सड़क पर चल रही कार में ही नजर आ जाएंगे. पहला अंतर कार के पीछे वाले हिस्से की परछाइं में है, दूसरा अंतर कार की खिड़की में है और तीसरा अंतर कार के ऊपर के हिस्से में है. वहीं, बचे हुए दो अंतर पहाड़ियों में छिपे हैं. तो बताइए आप इस तस्वीर में ढूंढ पाए कितने अंतर.

 

Advertisement
Advertisement