scorecardresearch
 

Optical Illusion: ब्लैकबोर्ड से गायब है 'E', क्या आप 7 सेकेंड में खोज पाएंगे?

आज हम आपके लिए लाए हैं एक मजेदार ऑप्टिकल इल्यूजन वाला क्विज. आपके सामने एक तस्वीर है. इस तस्वीर में आपको अंग्रजी का लेटर 'E' खोजना है. क्या 07 सेकेंड में आप पूरा कर पाएंगे चैलेंज.

Advertisement
X
Optical Illusion Image Quiz (Pic Credit: Bright Side)
Optical Illusion Image Quiz (Pic Credit: Bright Side)

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं जिनके जरिए आपको तरह-तरह के क्विज और गेम्स खेलने को मिलते हैं. इन तस्वीरों में आपको कभी छिपी चीजें खोजनी होती हैं, कभी तस्वीर में अंतर तो कभी गलतियां. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही मजेदार गेम लेकर आए हैं. इस तस्वीर में आपको अंग्रेजी लेटर 'E' को खोजना है. आपको इस चैलेंज को 07 सेकेंड में खोजना है. 

Advertisement

क्या है तस्वीर
आपके सामने एक क्लासरूम की तस्वीर है. तस्वीर में आपकी टीचर और छात्र नजर आ रहे होंगे. टीचर बच्चों को अंग्रेजी पढ़ा रही है. ब्लैकबोर्ड पर अंग्रेजी के कुछ लेटर्स नजर आ रहे हैं, लेकिन इसमें से 'E' गायब है. आपको 07 सेकेंड में वही 'E' खोजना है. 

क्या 07 सेकेंड में आपने खोज लिया 'E'? अगर हां, तो वाकई आपकी नजरें बहुत तेज हैं, लेकिन अगर आप नहीं भी खोज पाए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको बताएंगे कहां छिपा है 'E'.

ये रहा जवाब
क्लासरूम में खिड़की के पास एक गमला रखा है. उस गमले की पत्तियों को ध्यान से देखेंगे तो आपको 'E' नजर आ जाएगा. 

Optical Illusion Quiz
Optical Illusion Quiz (Bright Side)

क्या आपने 07 सेकेंड में खोज लिया था जवाब? 

Live TV

Advertisement
Advertisement