scorecardresearch
 

Quiz: जीनियस हैं तो 10 सेकेंड में बताएं Delhi Metro की इस तस्वीर में 5 अंतर

Delhi Metro Optical Illusion Picture: सोशल मीडिया पर ऑप्टीकल इल्यूजन की कई रोचक तस्वीरें वायरल होती हैं. किसी में छुपी हुई चीजें बतानी होती हैं तो किसी में दो तस्वीरों में अंतर बताना होता है. आज हम आपके लिए ऑप्टीकल इल्यूजन की ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं जिसमें आपको समाने दिखने वाली तस्वीरों में अंतर बताना है. अगर आप खुदको जीनियस मानते हैं तो 10 सेकेंड के अंदर इन तस्वीरों में 5 अंतर ढ़ूढकर बताइए.

Advertisement
X
Delhi Metro Optical Illusion
Delhi Metro Optical Illusion

Optical Illusion Picture: सोशल मीडिया पर अक्सर हम ऐसी तस्वीरें देखते हैं जो हमें कंफ्यूज कर देती हैं. ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें कहते हैं. Delhi Metro Corporation ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक  पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में दो तस्वीरें हैं जिनमें हमें अंतर बताना है. अंतर ढ़ूढ़ने वाली तस्वीरों के जवाब देने में बच्चों से लेकर बड़ों तक को बेहद मजा आता है. दोनों ही तस्वीरें लगभग एक जैसी दिखती हैं लेकिन उनमें छोटी-छोटी कुछ चीजें ऐसी हैं जो दोनों तस्वीरों को अलग बनाती हैं, बस आपको उन्हीं अंतरों को ढ़ूढ निकालना है. 

Advertisement

तस्वीर में क्या-क्या है

तस्वीर में आपको स्टेशन पर खड़ी एक मेट्रो दिखाई देगी. मेट्रो की लाइट ऑन है, सवारी भी है, पटरी और स्टेशल भी है लेकिन दोनों तस्वीरों में अंतर क्या है? पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने अपने अपने जवाब दिए हैं. किसी ने एक अंतर देखा है तो किसी ने 5 अंतर तक ढ़ूढ़ निकाले हैं. अगर आप ऐसी तस्वीरों को सॉल्व करने में माहिर हैं तो 10 सेकेंड में कम से कम 5 अंतर ढ़ूढ़कर दिखाइए.

जवाब:

Delhi Metro Optical Illusion

क्या आप ढूढ़ पाए अंतर?

तस्वीर में आपको दो मेट्रो नजर आ रही हैं लेकिन अगर आप गौर से देखें तो पहली तस्वीर में बनी मेट्रो में आपको ड्राइवर नजर आएगा लेकिन दूसरी मेट्रो की ड्राइवर सीट एकदम खाली है. पहली मेट्रो में आपको सबसे आगे ऊपर की तरफ एक पंखा दिखाई देगा लेकिन दूसरी मेट्रो में वह पंखा गायब है. ऐसे ही दूसरी मेट्रो के ऊपर सीलिंग लाइट है तो वहीं पहली में नहीं है. मेट्रो के बाएं तरफ आपको एक ट्रैफिक कोन भी नजर आएगा तो वहीं पहली तस्वीर में वह आपको कहीं नहीं दिखेगा. और ध्यान से देखा जाए तो मेट्रो के ऊपर आपको छोटा ब्लू बोर्ड भी नजर आएगा लेकिन पहली तस्वीर में वह छुपा हुआ है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement