
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें समाने आती रहती हैं, जो देखने में बेहद साधारण होती हैं लेकिन इन तस्वीरों में कई और चित्र छिपे होते हैं. ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें कहते हैं. ये ऐसी तस्वीरें होती हैं जिसे देखकर आपकी आंखें आसानी से धोखा खा सकती हैं. इन तस्वीरों में पजल्स सॉल्व करने से लोगों की दिमाग की अच्छी खासी कसरत हो जाती है.
ऐसी तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों को पजल्स खेलने में बहुत मजा आता है. हम आपके सामने एक ऐसी ही तस्वीर रखने जा रहे हैं, जिसमें आपको बताना है तस्वीर में छिपे जानवर ढूंढने हैं . बता दें, इस तस्वीर में तीन जानवर छिपे हैं. तो चलिए देखते हैं आप कितने जानवर ढूंढ पाए.
क्या है तस्वीर?
आपके सामने जो तस्वीर मौजूद है उसमें आप देख सकते हैं कि एक लकड़ी का घर बना हुआ है जो चारों तरफ से हरे घने पेड़ों से घिरा हुआ है. घने जंगल के बीच बने इस घर के आसपास तीन जानवर छिपे हुए हैं. बहुत कम लोग ही इन जानवरों को ढूंढने में कामयाब हो पाए हैं. तो चलिए देखते हैं क्या आप ढूंढ पाए तस्वीर में छिपे जानवर.
यहां छिपे हैं जानवर
अगर आपने तस्वीर में छिपे तीनों जानवर ढूंढ लिए हैं तो वाकई आपकी नजरें कमाल की हैं. लेकिन अगर आप तस्वीर में तीन जानवर नहीं ढूंढ पाए हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है. हम आपको बताते हैं कहां छिपे हैं तीन जानवर. आपको अपने दाएं तरफ पेड़ के ऊपर एक सफेद बिल्ली बैठी दिख जाएगी. उसके बाद अगर आप ध्यान से देखेंगे तो घर के नीचे की तरफ खिड़की के पास लगे पेड़ पर एक बिल्ली है. वहीं, तीसरा जानवर एक कुत्ता है. इसे आप तस्वीर के दाएं तरफ एक पेड़ के तने पर चलता देख सकते हैं.