scorecardresearch
 

Spot a Chameleon Quiz: इस तस्वीर में छिपा है एक गिरगिट, क्या आपको दिखा?

Optical Illusion in Hindi: इस तस्वीर में सूखे पत्तों के बीच एक गरगिट छिपा है. क्या आपको दिखाई दे रहा है वो गिरगिट. तस्वीर को ध्यान से देखने पर आपको मिलेगा पत्तों में छिपा गिरगिट.

Advertisement
X
Spot a Chameleon ( Picture Credit: Bright Side)
Spot a Chameleon ( Picture Credit: Bright Side)

Optical Illusion Quiz, Spot a Chameleon: इंटरनेट की दुनिया में हमें अक्सर ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती हैं, जो यूं तो बेहद साधारण लगती हैं, लेकिन इसमें कई और चित्र छिपे होते हैं. ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिक्ल इल्यूजन (Optical Illusion) वाली तस्वीरें कहते हैं. ऐसी तस्वीरें से लोगों की आंखों को बड़े आराम से धोखा हो जाता है.  

Advertisement

सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों को तस्वीरों में छिपी हुई चीजें ढूंढने में बेहद माजा आता है. इसलिए हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, जहां आपको एक गिरगिट ढूंढना है.

तस्वीर में क्या दिख रहा है?
इस तस्वीर को देखने वाले लोगों को पहली नजर में सिर्फ कुछ सूखे पत्ते नजर आ रहे हैं. लेकिन इन्हीं सूखे पत्तों में एक गिरगिट छिपा हुआ है. गिरगिट बिल्कुल आपकी आंखों के सामने छिपा है, फिर भी कई लोगों को इसे स्पॉट करने में समय लगता है. 

Spot a Chameleon
Chameleon (Picture Credit: Bright Side)

कहां छिपा है गिरगिट?
अगर आप तस्वीर को ध्यान से देखेंगे, तो पाएंगे गिरगिट बिल्कुल आपकी नजरों के सामने है. दरअसल, जो सूखे पत्ते आपको नजर आ रहे हैं. उन्हीं सूखे पत्तों में एक आकार गिरगिट का है. तस्वीर में आपको जो सूखे पत्ते नजर आ रहे हैं. उन्हीं पत्तों में से जो आपको बिल्कुल सामने वाले पत्ते हैं, वो गिरगिट के आकार के हैं. 

Advertisement
Advertisement