Optical Illusion Quiz, Spot A Mouse: सोशल मीडिया पर आप अक्सर तरह-तरह के क्विज और गेम्स खेलते होंगे. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही गेम लेकर आए हैं, जिसमें आपको तस्वीर में छिपा एक चूहा ढूंढना है. चूहा ठीक आपकी नजरों के सामने ही है, फिर भी बड़े-बड़े लोग उसे ढूंढने में फेल हो गए. क्या आप ढूंढ पाएंगे चूहा?
क्या है तस्वीर?
आपके सामने जो तस्वीर है वो एक किचन की तस्वीर है. आपको तस्वीर में किचन का बहुत सारा सामान दिख रहा होगा. वहीं, आपको किचन प्लैटफॉर्म पर कुकीज़ की एक प्लेट भी नजर आ रही होगा. इसी प्लेट से एक चूहे ने कुकी उठा ली है. आपको उस चूहे को ढूंढना है.
अगर तस्वीर में आपको चूहा मिल गया है तो वाकई आपकी नजरें बहुत तेज हैं. लेकिन अगर आप चूहा नहीं भी ढूंढ पाए तो निराश होने की जरूरत नही है. हम आपको बताएंगे कि आखिर चूहा कहां छिपा बैठा है.
यहां छिपा है चूहा
कई लोगों को लग रहा है कि तस्वीर में कोई चूहा छिपा ही नहीं है. लेकिन चूहा वहीं आपके सामने छिपकर कुकी खा रहा है. आइए देखते हैं कहां. तस्वीर के बाएं तरफ की कैबिनेट को ध्यान से देखिए. जो कैबिनेट खुला हुआ है, उसी में चूहा बैठा है. क्या अब आपको नजर आया तस्वीर में छिपा चूहा.