scorecardresearch
 

Interview Tricky Questions: ऐसा कौन सा जानवर है, जो घायल होने के बाद इंसानों की तरह रोता है? जानिए सही जवाब

General Knowledge Questions: सिविल सेवा की परीक्षा के इंटरव्यू में अभ्यर्थियों से कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिनका जवाब काफी आसान होता है. लेकिन वह कुछ इस तरह पूछे जाते हैं कि अभ्यर्थी का दिमाग चकरा जाए. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ आसान सवाल के जवाब.

Advertisement
X
Interview Tricky Questions
Interview Tricky Questions

Sarkari Naukri Interview Questions: सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों से इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो उम्मीदवार को कंफ्यूज कर देते हैं. ये सवाल सिलेबस से बाहर के होते हैं. इन सवालों के जरिए उम्मीदवारों के प्रेसेंस ऑफ माइंड और कॉन्फिडेंस चेक करने के लिए पूछे जाते हैं. इसलिए जरूरी होता है कि उम्मीदवार इन सवालों का जवाब बिना सोच में पड़े दें. पढ़िए कुछ ऐसे ही सवालों के आसान जवाब.

Advertisement

सवाल: वह क्या है जो लिखने और पढ़ने के काम आती है लेकिन कागज और पेन नहीं है?
जवाब: चश्मा, इसका उपयोग लिखने और पढ़ने दोनों के लिए किया जाता है।

सवाल: i और j के ऊपर लगे डॉट को क्या कहा जाता है?
जवाब: i और j के ऊपर लगे डॉट को Tittle कहा जाता है. 

सवाल: ऐसा कौन सा जानवर है, जो घायल होने के बाद इंसानों की तरह रोता है?
जवाब: भालू

सवाल: 'बे ऑफ बंगाल' किस स्टेट में है?
जवाब: लिक्विड स्टेट  

सवाल: भारत का ठंडा रेगिस्तान किसे कहा जाता है?
जवाब: लद्दाख को भारत का ठंडा रेगिस्तान कहा जाता है

सवाल: सोने की वो कौन सी चीज है, जो सुनार की दुकान पर नहीं मिलती?
जवाब: चारपाई

 

Advertisement
Advertisement