scorecardresearch
 

GK Quiz: भारत में किस शहर को कहते हैं ब्लू सिटी? क्या आपको पता है इन सवालों का जवाब

Quiz in Hindi: अगर आपके पास जनरल नॉलेज का ठीक-ठाक ज्ञान है तो किसी भी परीक्षा में आपके सफल होने का चांस बढ़ जाता है. यही वजह है कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान की बढ़िया तैयारी करने की सलाह दी जाती है. आपकी बेसिक नॉलेज में इजाफा करने के लिए हम लेकर आए हैं, कुछ ट्रिकी सवाल और उनके सही जवाब.

Advertisement
X
GK Quiz In Hindi
GK Quiz In Hindi

GK Quiz In Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के सवाल-जवाब का विशेष महत्व होता है. अगर आपके पास बेसिक इतिहास, भूगोल समेत दैनिक जीवन से जुड़ी चीजों का सामान्य ज्ञान नहीं है तो छोटी सी छोटी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी असफलता हाथ लगेगी. यही वजह है कि परीक्षार्थी अपना सामान्य ज्ञान सुधारने के लिए स्पेशल क्लासेज भी अटेंड करते हैं. आइए जानते हैं इंटरव्यू और प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले कुछ सवाल और उनके जवाब.

Advertisement

>सवाल: क्षेत्रफल में भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है?
जवाब: राजस्थान

>सवाल: अंतरिक्ष की दूरी नापने के लिए कौन सी सही इकाई है?
जवाब: प्रकाश वर्ष

>सवाल: भारत में ब्लू सिटी के नाम से किस शहर को जाना जाता है?
जवाब: जोधपुर

>सवाल: ताजमहल, बीबी का मकबरा, एतमाद उद दौला किस चीज़ के स्मारक है?
जवाब:  मृत व्यक्ति के

>सवाल: UPSC की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं ?
जवाब: रोज मिलियन बैथ्यू

>सवाल: उच्चतम न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश कौन थीं ?
जवाब: मीरा साहिब फातिमा बीबी

>सवाल: डा. भीमराव अम्बेडकर का जन्म स्थान कहाँ है ?
जवाब:  महू ( मध्य प्रदेश )

>सवाल: भारत में सर्वाधिक वर्षा वाला स्‍थान मासिनराम किस राज्‍य में स्थित है ?
जवाब:  मेघालय

>सवाल:  पोलो खेलते समय किस भारतीय बादशाह की मृत्यु हुई थी ?
जवाब:  कुतुबुछीन ऐबक

>सवाल:  सीमान्त गांधी के नाम से किसे जाना जाता है ?
जवाब:  ख़ान अब्दुल गफ्फार ख़ान

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement