General Knowledge Quiz In Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं में कंपटीशन बढ़ गया है. बिना तैयारी से इन परीक्षाओं को निकाल पाना मुश्किल है. अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी का फॉर्म भरने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले अपनी अच्छे तरीके से तैयारी सुनिश्चित कर लें. आइए जानते हैं प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने सामान्य ज्ञान के कई सवालों के सही जवाब.
> सवाल: पृथ्वी का जुड़वा ग्रह किसे माना है?
जवाब: शुक्र
> सवाल: चंद्रमा के अध्ययन करने वाले विज्ञान क्या कहते हैं?
जवाब: सेलेनोलॅाजी
> सवाल: मंगल ग्रह के कितने उपग्रह हैं?
जवाब: दो
> सवाल: आकार की दृष्टि से सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?
जवाब: जूपिटर
> सवाल: किस ग्रह चारों ओर एक छल्ला (वलय) पाया जाता है?
जवाब: सैटर्न
> सवाल: 'कॉमेट' (धूमकेतु) शब्द यूनानी भाषा के किस शब्द से लिया गया है?
जवाब: हैलीज
> सवाल: ‘सौरमंडल’ की खोज किसने की?
जवाब: कॉपरनिकस
> सवाल: अंतरिक्ष में जानेवाला प्रथम पुरुष कौन था?
जवाब: यूरी गागरिन
> सवाल: अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम महिला कौन थी?
जवाब: वेलेंतीना व्लादिमिरोव्ना तेरेश्कोवा