scorecardresearch
 

माउंट एवरेस्ट पर 24 बार किसने चढ़ाई की? क्या आप जानते हैं इन सवालों के जवाब

GK Quiz In Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं का स्तर धीरे-धीरे बेहद कठिन होता जा रहा है. आज के वक्त में बिना सामान्य ज्ञान के अच्छी तैयारी के कंपटीटिव परीक्षा निकालना मुश्किल है. ऐसे में अगर इन प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो करेंट अफेयर्स, इतिहास, और भूगोल की अच्छी तैयारी कर लें.

Advertisement
X
Quiz in Hindi
Quiz in Hindi

Quiz In Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं में कंपटीशन कई गुना बढ़ गया है. अच्छे ज्ञान के बिना इन कंपटीटिव एग्जाम्स को निकालना मुश्किल है. अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी का फॉर्म भरने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स की तैयारी अच्छे तरीके से कर लें, वर्ना आपके हाथ इन एग्जाम्स में असफलता लग सकती है. आइए जानते हैं प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जानेवाले सामान्य ज्ञान के  कई सवालों के सही जवाब. 

Advertisement

>सवाल: पंजाब का राज्य पशु क्या है?
जवाब: ब्लैकबक

>सवाल: भारत में स्वतंत्रता के बाद पहला बजट किसने दिया था?
जवाब: आरके शनमुखम चेट्टी

>सवाल: विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?
जवाब:  सहारा

>सवाल: महाराष्ट्र और गुजरात राज्य कब बने?
जवाब: 1 मई 1960

>सवाल: फतेहपुर सीकरी कहां है?
जवाब: उत्तर प्रदेश

>सवाल: इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी?
जवाब: जेजे थॉम्पसन

>सवाल: 24 बार माउंट एवरेस्ट पर किसने चढ़ाई की?
जवाब:  कामी रीता शेरपा

>सवाल: Google के CEO कौन हैं?
जवाब: सुंदर पिचाई

>सवाल: मंदसौर की लड़ाई किसके बीच लड़ी गई थी?
जवाब: मंदसौर का युद्ध मंदसौर, भारत में मराठा साम्राज्य की सेना और अंबर के जय सिंह द्वितीय के बीच हुआ था

>सवाल: पहला चंद्रयान कब लॉन्च किया गया था?
जवाब:  22 अक्टूबर 2008


 

Advertisement
Advertisement