scorecardresearch
 
Advertisement
रिजल्ट

CLAT में Raxaul की कृति ने लहराया परचम, ऑल इंडिया में 66वीं रैंक

कृति जालान.
  • 1/5

ऑल इंडिया कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट में बिहार के रक्सौल की बेटी कृति जालान ने 66वीं और ओबीसी श्रेणी में 4th रैंक प्राप्त की है. कृति द्वारा हाई रैंक पाए जाने के बाद परिवार में खुशी की लहर है. तो वहीं उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. ( इनपुट : रक्सौल से गणेश शंकर)

कृति जालान.
  • 2/5

Raxaul के व्यवसायी बसंत जालान और अनिता जालान की बेटी कृति जालान दो बहन और एक भाई के बीच सबसे छोटी हैं. व्यवसायी बसंत जालान ने बताया कि कृति बचपन से ही अपने स्कूल में टॉपर रहीं. अपनी मेहनत व लगन से आज कृति इस मुकाम पर पहुंची हैं. शुरुआती शिक्षा कृति की रक्सौल में ही हुई. इसके बाद दिल्ली रहकर उन्होंने कोचिंग शुरू कर दी. 

कृति जालान.
  • 3/5

ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2020 की परीक्षा में कृति ने देश में 66वीं और ओबीसी श्रेणी में 4th रैंक प्राप्त की है. इस परीक्षा में कृति ने 94.5 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए. वहीं रिजल्ट के बाद घर सहित शहर में खुशी का मौहाल है. पिता बसंत जालान का कहना है बेटी ने मेरा ही नहीं, ​बल्कि पूरे रक्सौल का मान बढ़ाया है. 

Advertisement
परिवार के साथ कृति जालान.
  • 4/5

उन्होंने बताया कि बड़ी बेटी अंजली लखनऊ में मेडिकल की तैयारी कर रही है. वहीं बेटा ऋषभ दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है. पिता ने बताया कि कृति न्यायाधीश बनना चाहती थीं. अब वो सपना साकार होने जा रहा है. 

ऑल इंडिया कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट.
  • 5/5

वहीं कृति ने बताया कि समाज में हो रहे बहन बेटियों के जुल्म के खिलाफ मैं उनका हमदर्द बनना चाहती हूं. भारत सरकार द्वारा बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा दिया जाता है, पर आज बेटियां ही समाज में सुरक्षित नहीं हैं इसलिए मैं जज बनकर उनका साथ दे सकूं यह मेरी इच्छा है. 

Advertisement
Advertisement