Bihar Board 12th Compartment Exam 2023: बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम के ऑनलाइन आवेदन जारी हैं. जो छात्र एक या दो विषय की परीक्षा में फेल हो गए हैं, वे इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह- विशेष परीक्षा 2023 में बैठ सकते हैं. बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में उपस्थित होने के लिए छात्रों का बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondory.biharboardonline.com पर रजिस्टर्ड होना जरूरी है.
बीएसईबी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 मार्च से 27 मार्च 2023 तक चलेंगे. ध्यान रहे छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नहीं करना है, केवल शिक्षण संस्थान के प्रधान/प्रिंसिपल ही आवेदन कर सकते हैं.
विस्तृत जानकारी के लिए इस लिंक को Click कर विज्ञप्ति पढ़ें-https://t.co/Exxv00XZYk #BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/TNQLS2o68l
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 23, 2023
यहां देखें ऑनलाइन आवेदन प्रकिया
स्टेप 1: सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 3: अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 4: छात्रों का सत्यापन करें और फीस जमा करें.
स्टेप 5: पेमेंट वेरिफिकेशन के बाद छात्रों की लिस्ट या छात्रों के फॉर्म जमा करें.
बिहार बोर्ड हेल्पलाइन नंबर
बिहार बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन या फीस जमा करने के दौरान किसी भी परेशानी को हल करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. स्कूल हेड असुविधा के समय 0612- 2230039 पर फोन कॉल कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम और रिजल्ट कब?
बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (बीएसईबी) अप्रैल-मई 2023 में बिहार बोर्ड इंटर के कंपार्टमेंट एग्जाम आयोजित करेगा. कंपार्टमेंटल परीक्षा के रिजल्ट 31 मई, 2023 को या उससे पहले जारी होने की उम्मीद है.
बिहार बोर्ड 12वीं स्क्रूटनी 2023
दूसरी ओर, जो छात्र 12वीं क्लास में प्राप्त अंकों से खुश नहीं है वे बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्क्रूटनी के आवेदन 23 मार्च से 29 मार्च, 2023 तक जमा होंगे.
कैसा रहा बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023
बिहार 12वीं का रिजल्ट 2023 21 मार्च, 2023 को घोषित किया गया था. इस साल 13 लाख 4 हजार 586 छात्रों ने बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी है, इनमें से 10.91 लाख छात्र पास हुए हैं. कुल पास प्रतिशत 83.7 प्रतिशत रहा है. इस साल कुल 5,13,222 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन में, 4,87,223 छात्रों ने सेकंड डिवीजन में और 91,503 छात्रों ने थर्ड डिवीजन हासिल किया है. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.