scorecardresearch
 
Advertisement
रिजल्ट

REET Topper 2021: 3 साल पहले पिता को खोकर टूट गया था हौसला, ऐसे पूरा किया पापा का सपना

अपने परिवार के साथ रीट टॉपर (aajtak.in)
  • 1/7

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट प्रथम लेवल के आए परिणाम में राजसमंद के अजय वैष्णव ने राजस्थान में प्रथम स्थान हासिल किया है. अजय मूल राजसमंद जिले के आमेट कस्बे के निवासी हैं. रीट परीक्षा टॉप करने के बाद अजय वैष्णव के परिवार में खुशी का माहौल है. आइए जानें- अजय वैष्णव ने कैसे की तैयारी, क्या है उनकी स्ट्रेटजी, रीट परीक्षा से जुड़ी डिटेल जानिए. 

रीट रिजल्ट घोष‍ित (aajtak.in)
  • 2/7

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम (REET Result 2021) जारी हो गया है. रीट एग्जाम का रिजल्ट सिर्फ 36 दिनों में जारी कर दिया गया है. लेवल 1 और लेवल 2 में 26 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. अभी 26 सितंबर को रीट एग्जाम 2021 कराया गया था. आज मंगलावर को बोर्ड अध्यक्ष रीट समन्वयक डी पी  जारोली ने परिणाम जारी किए. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2021  26 सितंबर को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 16 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. 24 अक्टूबर को इस परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी भी जारी की गई थी. राजस्थान सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में ग्रेड-3 शिक्षक भर्ती के लिए कुल 31,000 पदों की घोषणा की थी.

रीट टॉपर (aajtak.in)
  • 3/7

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 के प्रथम स्तर के लिए 1267985 परीक्षार्थी पंजीक्रत किए गए थे जिनमें से 1019764 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. वहीं रीट परीक्षा के द्व‍ितीय स्तर के लिए 1267540 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे जिनमें से 10, 32, 855 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. रीट प्रथम स्तर की परीक्षा में 148 अंकों के साथ पहले स्थान पर राजसमन्द जिले के अजय वैष्णव रहे हैं. वही रीट द्व‍ितीय स्तर की परीक्षा में श्री गंगानगर के किर्त सिंह 146 अंको के साथ पहले स्थान पर रहे हैं. 

Advertisement
परिवार के साथ रीट टॉपर (aajtak.in)
  • 4/7

राजसमंद जिले के आमेट कस्बे के रहने वाले अजय के पिता का करीब तीन साल पहले सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था. अजय ने इतनी बड़ी सफलता के बाद अपने पिता को याद करते हुए कहा कि आज मैंने अपने सपने को पूरा कर दिया. अजय ने बताया कि उसने पिछले कुछ पुराने प्रश्न पत्रों का अध्ययन करने के बाद पढ़ाई की और यह मुकाम हासिल किया है. 

अपने परिवार के साथ रीट टॉपर (aajtak.in)
  • 5/7

अपने पिता की मौत के बाद अकेले पड़ गए अजय को थर्ड ग्रेड टीचर से रिटायर्ड दादा ने उसको सपोर्ट किया. आज वह यह मुकाम पाकर बहुत खुश है. बीएससी और एसटीसी कर तीन साल से कड़ी मेहनत कर रहा था. इसके लिए उदयपुर से कोचिंग भी की, करीब बारह से पन्द्रह घंटे तक नियमित रूप से पढ़ाई की. 

रीट टॉपर (aajtak.in)
  • 6/7

अजय के परिवार में एक छोटा भाई, मां और दादा-दादी है. साल 2018 की रीट परीक्षा के अनुभव शेयर करते हुए अजय ने कहा कि वह दो नम्बर से चूक गया था, उसे बहुत दुख हुआ, तब ही ठान लिया था कि इस बार मेहनत में कोई कसर नहीं छोडूंगा. इसके बाद राजसमंद से उदयपुर चला गया और वहीं रहकर कोचिंग की. 

रीट रिजल्ट घोष‍ित (aajtak.in)
  • 7/7

परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स फौरन आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर विजिट कर लेवल 1 और लेवर 2 एग्‍जाम एग्‍जाम का रिजल्‍ट और स्‍कोरकार्ड डाउनलोड करें. रिजल्‍ट आज 02 नवंबर को जारी किए गए हैं, जिसे डाउनलोड करने का डायरेक्‍ट लिंक वेबसाइट के होमपेज पर ही लाइव है. परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 23 अक्‍टूबर को जारी की गई थी जिसपर 26 अक्‍टूबर तक आपत्तियां दर्ज की गई थीं. सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल रिजल्‍ट तैयार किया गया है. इस भर्ती के माध्‍यम से राज्‍य में शिक्षकों के 31 हजार रिक्‍त पदों को भरा जाना है. किसी भी अन्‍य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें.

Advertisement
Advertisement