scorecardresearch
 
Advertisement
रिजल्ट

UGC NET Result 2023 E-Certificate: यूजीसी नेट रिजल्ट जारी, यहां मिलेगा ई-सर्टिफिकेट, देखें जरूरी डिटेल्स

UGC NET Result 2023 E-Certificate 1
  • 1/8

UGC NET Result 2023 E-Certificate: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है.  यूजीसी नेट रिजल्ट के साथ एनटीए सब्जेक्ट वाइज कट-ऑफ भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है. जो उम्मीदवार फरवरी-मार्च में आयोजित हुई इस परीक्षा (UGC NET Exam) में उपस्थित हुए थे, वे एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

UGC NET Result 2023 E-Certificate 2
  • 2/8

UGC NET Result 2023: ऐसे चेक करें यूजीसी नेट का रिजल्ट
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर 'UGC NET December – 2022 Result' लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब नये पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्‍स की मदद से लॉग इन करें.
स्‍टेप 4: ई-स्‍कोरकार्ड स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्‍टेप 5: स्‍कोरकार्ड की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर सकते हैं.
 

UGC NET e-certificate
  • 3/8

यहां मिलेगा यूजीसी नेट ई-सर्टिफिकेट
यूजीसी नेट दिसंबर परिणाम 2022 घोषित कर दिया गया है. अब एनटीए ई-सर्टिफिकेट जारी करेगा.एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, योग्य उम्मीदवारों को जल्द ही एनटीए द्वारा प्रमाणित ई-प्रमाण पत्र और जेआरएफ पुरस्कार पत्र जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.ugcnetonline.in/download/ पर लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके ई-सर्फिटिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे.
 

Advertisement
UGC NET Result 2023 E-Certificate  4
  • 4/8

क्या है यूजीसी नेट एग्जाम?
UGC NET एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 'असिस्टेंट प्रोफेसरशिप' और 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर' के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करती है.

UGC NET Result 2023 E-Certificate 5
  • 5/8

यूजीसी नेट मार्किंग स्कीम
सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे. गलत उत्तर, जिनके जवाब नहीं दिए गए, रिव्यू के लिए मार्क वाले सवालों के कोई अंक नहीं दिया जाएगा. अगर कोई प्रश्न गलत है या अस्पष्ट है या उसके कई सही उत्तर हैं ऐसे सवालों के लिए सही उत्तर पाए जाने पर उम्मीदवारों को 2 अंक दिए जाएंगे.

UGC NET Result 2023 E-Certificate 6
  • 6/8

हेल्पलाइन डिटेल्स
उम्मीदवार यूजीसी नेट परिणाम 2023 के संबंध में एनटीए हेल्पलाइन से ugcnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं या एनटीए हेल्प डेस्क को 011-4075 9000 पर कॉल कर सकते हैं.

UGC NET Result 2023 E-Certificate 7
  • 7/8

यूजीसी नेट का अगला एग्जाम कब?
अगली UGC NET परीक्षा जून 2023 चक्र में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की तारीख और आवेदन शेड्यूल की घोषणा परीक्षा अधिसूचना में की जाएगी. दिसंबर 2022 के नतीजों के बाद यूजीसी नेट जून 2023 का शेड्यूल जारी किया जाएगा.

UGC NET Result 8
  • 8/8

8 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने दिया था यूजीसी नेट एग्जाम
बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा 21 फरवरी से 16 मार्च के बीच 5 चरणों में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा कुल 8,34,537 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. अगर उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in पर अपना UGC NET परिणाम नहीं देख पाते हैं तो वे एनटीए रिजल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट ntaresults.nic.in पर जाकर भी अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement